मुख्यमन्त्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन व ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना जेएनयू नई दिल्ली में डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया,प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत सहित कई अन्य शिक्षाविदों ने दी डॉक्टर गुप्ता को शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोडी(चंपावत)- उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता का चयन मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञान संवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य के 40 शिक्षकों में किया गया, जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में दिनांक 15 से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें सर्वेक्षण अनुसंधान की आधारभूत अवधारणाएँ एवं कार्यप्रणाली, कक्षा का सामाजिक आयाम, सामाजिक विविधता एवं समावेशी शिक्षा की आवश्यकता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलू विशेषकर कौशल विकास, अनुसंधान एवं डिजिटल शिक्षा, पाठ्यक्रम विकास और शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका, जेएनयू अर्थशास्त्र विभाग, विभागीय व केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण, समाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग, कर्मचारियों के अवकाश नियमावली व आवेदन की विधियों आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं शासन प्रणाली के परस्पर संबंध, दिल्ली के वैश्विक धरोहर स्थलों जैसे हुमायूँ का मकबरा, कुतुब मीनार, लोटस टेम्पल, राष्ट्रीय संग्रहालय एवं इंडिया गेट का सांस्कृतिक व शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एसएसबी व माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने संयुक्त रूप से किया पौधरोपण, संस्था अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पौधे किए गए रोपित

समग्र रूप से यह कार्यक्रम शिक्षण, शोध एवं सामाजिक दृष्टिकोण को समृद्ध करने वाला रहा और भविष्य की शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षण, शोध और सामाजिक दृष्टिकोण को समृद्ध करने वाला रहा है। उन्होंने इस प्रशिक्षण में प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षामंत्री डॉ0 धनसिंह रावत, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ0 वी0एन0 खाली, व प्राचार्य प्रो0 डॉ0 अजिता दीक्षित का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षणप्रभावितों का दुःख साझा करते हुए हरसंभव सहायता का दिया भरोसा,अधिकारियों को निर्देश - राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में न रहे कोई कसर

प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अजिता दीक्षित ने डॉ0 गुप्ता को बधाई दी तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों डॉ0 अर्चना वर्मा, डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 पुष्पा, डॉ0 अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, हरीश चन्द्र जोशी, दशरथ बोहरा एवं दिनेश रावत आदि ने शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमनगर, देहरादून में पहुंचे सीएम धामी,‘GST बचत उत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम,सीएम धामी ने व्यापारियों से लिया जीएसटी स्लैब पर फीडबैक,व्यापारियों से बोले सीएम- “घटे GST का लाभ आम जन तक पहुँचाएं”
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles