टनकपुर चिकित्सालय के वरिष्ट रेडियोलॉजिस्ट व संयुक्त निदेशक डॉ ललित मोहन रखोलिया हल्द्वानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु हुए सम्मानित,वाडोकाई डू कराटे संघ संस्था ने रियल लाइफ फाइटर अवार्ड से किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चिकित्सा के पेशे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने काम की वजह से आम जनता में विशेष पहचान मिलती है। इस तरह के ही व्यक्तित्व के स्वामी अपने कार्य के प्रति समर्पण व मरीज को हर संभव चिकित्सा की लाभ देने के उद्देश्य के लिए जाने जाने वाले टनकपुर उप जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट व संयुक्त निदेशक डॉ ललित मोहन रखोलिया को हल्द्वानी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी छापेमारी अभियान शुरू,देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी

डॉक्टर रखोलिया को वाडोकाई डू कराटे संघ द्वारा हल्द्वानी के निजी होटल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में चिकित्सकीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष पूर्व दर्जा मंत्री उत्तराखंड सरकार ललित पंत व कार्यक्रम संयोजक उदय वीर सिंह के कर कमलों से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर डॉक्टर रखोलिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर रखोलिया के द्वारा किए गए उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य की सराहना की गई। हम आपको बता दें कि डॉ ललित मोहन रखोलिया चिकित्सा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट सराहनीय कार्यों के चलते पूर्व में भी कई संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुके है।

सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर महेंद्र सिन्हा,पंकज जायसवाल,प्रियंका त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page