खटीमा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ0 नवीन चन्द्र भट्ट हुए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित,लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ भट्ट को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि जसवंत सिंह सैनी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सुनील सिंह चौहान, एम0एल0सी0 उत्तर प्रदेश द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु किया गया सम्मानित

खटीमा(उधम सिंह नगर)- योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन चंद्र भट्ट को लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश नेचुरोपैथी एंड योग टीचर्स एंड फिजिशियन एसोसिएशन, इंडियन योग फेडरेशन एवं इंडियन एकेडमी ऑफ योगा, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि जसवंत सिंह सैनी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सुनील सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय एवं अन्य अथितियों ने राष्ट्रीय स्तर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्मानित होते डॉ नवीन भट्ट

डॉ नवीन भट्ट मूल रूप से खटीमा निवासी हैं तथा खटीमा महाविद्यालय से छात्रसंघ में अध्यक्ष, महासचिव व उपसचिव रहे हैं। वर्तमान में वे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं इसके पूर्व वे कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में योग विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। विगत 16 वर्षों से डॉ भट्ट समाज में योग की अलख जगा रहे हैं। योग के आधुनिक महत्व को समझते हुए तथा योग के शारीरिक, मानसिक, एवं आध्यात्मिक लाभ को देखते हुए इन्होंने कुमाऊँ विश्वविद्यालय तथा अल्मोड़ा विश्वविद्यालय तथा इससे सम्बद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों में योग के विभिन्न पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । तथा उनके द्वारा समय समय पर योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार, जनजागरूकता अभियान हेतु निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन व विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन के माध्यम से समाज तक इसका लाभ पहुँचाया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

डॉ भट्ट द्वारा प्रतिवर्ष निःशुल्क योग शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।कोविड काल के दौरान ऑनलाइन योग प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने में अपना योगदान दिया। पूरे उत्तराखंड में योग के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व में डॉ भट्ट उत्तराखंड रत्न सम्मान, कुमाऊँ गौरव सम्मान, योग रत्न महर्षि पतंजलि सम्मान आदि सम्मानों के साथ ही योग के क्षेत्र में दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इन्हें अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस योग के द्वारा उत्तराखंड में जनसेवा के लिए प्रदान किया गया। डॉ भट्ट को यह सम्मान मिलने से लोगों में खुसी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page