खटीमा(उत्तराखंड)- देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश में हरेला पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को जहां आयोजित किया जा रहा है। वही आप जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण कि आमजन से अपील भी की जा रही है।
इसी कड़ी में खटीमा महाविद्यालय में भी इतिहास विभाग के छात्र -छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के कुमाऊँ के लोक पर्व हरेला के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे प्राचार्य प्रो.आर.सी पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को हरेला पर्व एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रशांत जोशी ने इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई एवं छात्र छात्राओ को हरेला पर्व का पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण में संबंध बताया।
इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ के.के.मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें निरंतर इस तरह की गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर छात्र निखिल पांडेय ने हरेला एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।वही हरेला पर्व को लेकर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इतिहास विभाग के अन्य छात्र छात्राओं ने भी बेहद उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।