मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।
लोहाघाट(चंपावत)- स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में ऐन्टी ड्रग सेल की ओर से एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता की अध्यक्षता, डॉ.अर्चना त्रिपाठी के मंच संचालन के साथ आई.आई.टी.मुम्बई से आए डॉ.राजकुमार एस.पंत जो कि ऐरोस्पेस इन्जीनियर हैं ने स्ट्रेस मैंनेजमेंट में अपने विचार रखे।
तनाव से दूर रहकर हम कैसे अपने कार्य सहज व सरल तरीक़े से कर सकते हैं, तनाव से बचकर हम कैसे शराब, सिगरेट का सहारा न लेकर अपने मन की शक्ति को पहचानकर, साँसों में नियंत्रण रखकर ध्यान व योग के माध्यम से किस तरह मन को भटकने से बचा सकते व समाज में फैल रहे नशे के जाल से दूर रह सकते हैं पर विस्तृत व्याख्यान दिया, हर्षित फर्त्याल, ऋतिक ढेक ने प्रो.पंत से तनाव से बचने सम्बंधित प्रश्न किऐ,जिनका सहज व सरल उत्तर प्रो.पंत ने दिया, श्रीमती नीता पंत ने भी छात्र,छात्राओं के कई प्रशनों का उतर दिया,प्राचार्य संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय परिवार की और से प्रो.पंत के व्याख्यान की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह महाविद्यालय में कार्यशाला में सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यशाला में बी.ए. एम.ए भूगोल के सभी छात्र,छात्राएं व महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।नोडल डॉ.सुमन पान्डेय् द्वारा श्री पंत जी व प्राचार्य मैम को इस कार्यशाला को महाविद्यालय में करवाने के लिए विशेष आभार और धन्यवाद दिया।एंटी ड्रग सेल की और से प्रत्येक माह कार्यक्रम आयोजित किऐ जाते हैं।इस कार्यशाला में,डॉ.अपराजिता, डॉ.अनिता सिंह, डॉ.रीतू मित्तल, डॉ.लता कैड़ा,डॉ.विमला देवी,डॉ.कमलेश शक्टा,डॉ.रनि सनवाल, डॉ।उमेश आर्या डॉ.महेश त्रिपाठी,डॉ.भगत लोहिया, डॉ.मनोज कुमारडॉ.सोनाली कार्तिक, डॉ.नम्रता दयाल ,डॉ.ए.के.द्विवेदी, डॉ.सीमा नेगी,डॉ.चारू गड़कोटी,डॉ दीपक जोशी, डॉ.नौटियाल सर,डॉ.सुनील,डॉ.स्वाति जोशी,डॉ.सरोज यादव, डॉ.वन्दना चंद, श्री रमेश चंद्र जोशी महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।