आरिफ नियाजी
रुड़की(हरिद्वार)- उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद की रूडकी तहसील में तैनात तहसीलदार सुनैना राणा की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से रुड़की तहसील कर्मियों में शोक की लहर छा गई है।नैनीताल से लौटते समय नजीमाबाद के पास में जीप के नहर में गिरने से हुई दुर्घटना में तहसीलदार सुनैना राणा, चालक सुंदर,और सहायक ओमपाल की मौत हो गई।यह सड़क दुर्घटना बीती शाम लगभग साढ़े आठ के करीब बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार सुनैना राणा अपनी सरकारी गाड़ी में देर शाम नैनीताल से ट्रेनिंग कर लौट रही थी।बीती देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब नजीमाबाद के पास ही सड़क किनारे बह रही नहर में जीप अनियंत्रित होकर गिर गई।जिसमें तहसीलदार,वाहन चालक व एक सहायक तीनो नहर में जीप सहित डूब गए।
तहसीलदार सुनैना राणा ट्रेनिंग के एक सप्ताह बाद नैनीताल से रूडकी लौट रहीं थीं।तहसीलदार के वाहन दुर्घटना की सूचना सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरो की मदद से सुनैना राणा के शव को नहर से निकाल लिया गया है। जबकि गाडी और डूबे हुए दोनों लोगों की तलाश अभी जारी है। जैसे ही तहसीलदार की मौत की सूचना रूडकी तहसील में पहुंची तो पूरे तहसील कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। तहसील के कुछ कर्मचारी नजीमाबाद के लिए रवाना हुए है।