टनकपुर पुलिस व एसओजी की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 199.25 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चंम्पावत जिले में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस नशे की रोकथाम हेतु नशे के कारोबारियों के खिलाफ जहां लगातार कार्यवाही कर रही है।वही टनकपुर पुलिस व एसओजी की कार्यवाही में 199.25 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस द्वारा स्मेक तस्करों की एक बाइक को भी सीज किया गया है।

Advertisement
Advertisement

इस पूरे मामले में एसओजी व थाना टनकपुर पुलिस द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत 02 अलग अलग मामलो में 03 अभियुक्तों के कब्जे से 199.25 ग्राम स्मैक बरामद कर 01 वाहन सीज किया गया। जिसमे उ0नि0 विरेंद्र सिंह रमोला प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी व टनकपुर पुलिस टीम द्वारा पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर के पास से वाहन संख्या uk06AM-0185 हीरो स्पलेंडर से अभियुक्त राजेंद्र मोहन पुत्र बृजमोहन,उम्र 48वर्ष, निवासी मकान नं0 04, चाहबाई, कोतवाली प्रेमनगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 194 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में स्मेक तस्कर के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No-64 /21 अन्तर्गत धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

स्मेक तस्कर द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा काफी समय से बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर उधम सिंह नगर टनकपुर, बनबसा, नेपाल राष्ट्र में स्मैक तस्करी करता है । इससे पूर्व भी वह कई बार वह इस क्षेत्र में स्मैक सप्लाई कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों को किया फ्लैग ऑफ

जबकि टनकपुर में ही एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने ज्ञानखेड़ा ट्रक पार्किंग टनकपुर के पास से एक युवक मो0 शमीम पुत्र मो0 सलीम, उम्र-25 वर्ष, निवासी लाल इमली पड़ाव,टनकपुर को गिरफ्तार किया है ।जिसके कब्जे से तलासी के दौरान 02.05 ग्राम स्मैक तथा दूसरे युवक कपिल वल्दिया पुत्र किशन सिंह वल्दिया, उम्र-21 वर्ष, निवासी ग्राम पौढ़, थाना पिथौरागढ़ के कब्जे से 3.20 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए दोनों स्मेक तस्करों के विरुद्ध थाना टनकपुर में मुकदमा FIR No-62,63 /21 अन्तर्गत धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।दोनों आरोपियो ने पुलिस को बताया की उनके द्वारा यह स्मैक किच्छा, नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर टनकपुर, पिथौरागढ़ क्षेत्र में उंचे दामों में बेची जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

194 ग्राम स्मैक के साथ स्मेक तस्कर को पकड़ने वाली टीम में जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर उ0नि0 विरेंद्र सिंह रमोला एसओजी प्रभारी चम्पावत,
0उ0नि0 योगेश दत्त, कानि0 मतलूब खान,कानि0 मनोज बैरी, कानि0 दीपक प्रसाद,कानि0 राकेश रौंकली,कानि0 गुलाम जिलानी,कानि0 बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।जबकि दूसरे प्रकरण में दो युवकों को स्मेक साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाली के उ0नि0 मनोज कुमार कानि0 कैलाश राम,कानि0 उमेश गिरी,कानि0 गुलाम जिलानी आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *