टनकपुर: नगर पालिका टनकपुर में लगातार उपेक्षा के चलते दिया पांच सभासदों ने अपने पदों से सामूहिक इस्तीफा,अपने वार्डो में विकास कार्य ना करा पाने का दर्द किया बया,नगर पालिका प्रशासन व वरिष्ट सहायक पर लगाए तानाशाही के आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका के पांच निर्वाचित सभासदों नगर पालिका प्रशासन व वरिष्ट सहायक पर तानाशाही व उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पदो से इस्तीफा दे दिया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर को भेजे अपने इस्तीफे में नगर पालिका के नाराज पांचो सभासदों ने बीते छह माह से अपने वार्डों में विकास कार्य न करा पाने की नाराजगी,नगर पालिका प्रशासन व पालिका के वरिष्ट सहायक की तानाशाही,अपने वार्डो के विकास संबंधी प्रस्तावों की अनदेखी,उनके द्वारा दिए गए पत्रों की उपेक्षा सहित नगर पालिका के वरिष्ट सहायक द्वारा हमेशा उनको जानकारी मांगने पर उल्टा जवाब देने साथ ही चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद भी लगातार उनकी उपेक्षा की पीड़ा व्यक्त करते हुए तानाशाही के गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला,प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी

हालाकि इस दौरान पांचों सभासदों को इस्तीफा ना दिए जाने को लेकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा मनाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन अपने वार्डो में विकास कार्य ना करा पाने पर जनता की अपेक्षाओं पर खरा ना उतर पाने व नगर पालिका प्रशासन व कुछ कार्मिकों की तानाशाही से नाराज सभासद इस्तीफे पर फिलहाल अड़े रहे।अपने पदो से इस्तीफा देने वाले सभासदों में वार्ड नंबर 04 से वकील अहमद,वार्ड नंबर 03 से दिलदार अली,वार्ड नंबर 07 से चर्चित शर्मा,वार्ड नंबर 08 से आशा भट्ट,वार्ड नंबर 09 से बबीता वर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में शिव महापुराण हुई शुरू, सैकड़ो शिव भक्तो ने विशाल कलश यात्रा निकाल शारदा नदी से गंगा जल ला किया जलाभिषेक,सीएम धामी की भी इस प्राचीन मंदिर में है अपार आस्था,

इस अवसर पर इस्तीफा देने वाले सभासदों ने चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद भी नगर पालिका में उनकी सुनवाई ना होने पर इन पदों को ही समाप्त करने की मांग की,साथ ही नगर पालिका प्रशासन ,पालिका के वरिष्ट सहायक पर हिटलर साही का आरोप लगाया।फिलहाल नगर पालिका परिषद टनकपुर के पांच सभासदों द्वारा सामूहिक इस्तीफे के पत्र सौपें जाने से नगर पालिका में माहौल गरमाया हुआ है।वही अब नाराज सभासदों को मनाने की कवायद भी पालिका प्रशासन द्वारा शुरू हो चुकी है।जिसको लेकर ईओ प्रयास कर रहे है।वही नगर पालिका अध्यक्ष का इस सबके बावजूद नगर पालिका कार्यालय ना आना भी चर्चाओं में है।फिलहाल नगर पालिका के इस्तीफा देने वाले सभासद नगर पालिका के वरिष्ट सहायक के स्थानानांतरण व उनके वार्डो में विकास कार्य कराए जाने सहित पालिका में उनके प्रति सम्मान सहित व्यवहार किए जाने की मांगे माने जाने पर अड़े हुए है।वही नगर पालिका के सभासदों द्वारा उक्त प्रकरण में पालिका के वरिष्ट सहायक पर तानाशाही का आरोप लगा सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की जहां बात कही है।वही पांच सभासदों के हंगामेदार इस्तीफे के प्रकरण में नगर पालिका अध्यक्ष की निष्क्रियता या सभासदों से वार्ता करने तक पालिका ना आने व नगरपालिका के वरिष्ट सहायक पर सभासदों के तानाशाही के आरोप चर्चाओं का विषय बने हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: घरों से मोबाइल फोन चुराने वाले यूपी निवासी युवक को पुलिस ने चोरी के फोन के साथ किया गिरफ्तार,गिरफ्तार चोर पर यूपी में भी है आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, सीओ टनकपुर ने किया फोन चोरी घटना का खुलासा
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles