लधियाघाटी क्षेत्र में विगत दिनों भारी अतिवृष्टि से कई गांव का बदला भूगोल,लोनिवि द्वारा सड़कों को यातायात हेतु बेहतर करने के प्रयास जारी, प्रभावित गांवों में पैदा हुआ गंभीर पेयजल संकट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जनपद के लधियाघाटी क्षेत्र में विगत दिवस बादल फटने के बाद मची तबाही ने लोगों को वर्ष 1993 में सितंबर 11-12 तारीख में हुई भारी तबाही से हुए नुकसान की यादें तरो ताजा कर दी है। उस दौरान पाटी ब्लॉक में 49 पुलो में से 47 पुल बह गए थे। तब रीठा साहिब श्री गुरुद्वारा के पास बने झूला पुल के ऊपर से पानी बहने लगा था। विगत दिवस यहां भारी अतिवृष्टि से प्रकृति ने अपना रोद्र रूप दिखाकर इस क्षेत्र का भूगोल ही बदल दिया है। उपजाऊ खेतों में बड़े-बड़े नाले बन गए हैं। यहां लोगों के लिए पेयजल का गंभीर संकट पैदा हो गया है। शीला देवी मंदिर को जोड़ने, मडियोली, गहरी मछियाण के पैदल पुल बह गए हैं।

यहां ज्योसुडा, भंडारी मछियाण, बमेडा, गैरीमछियाण आदि गांव की पेयजल योजनाएं भूस्खलन की चपेट में आ गई है। दो मोटरसाइकिले पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल का हैंडल दिखाई देने के बाद उसे मलवे से निकाल गया। लेकिन दूसरी मोटरसाइकिल का कोई आता पता नहीं है।

गैरीमछियाण में पैदल पुल बहने से लोगों का आर पार जाना मुश्किल हो गया है। भारी अतिवृष्टि की घटना के बाद यहां सबसे पहले पहुंचने वालों में रीठा साहिब के थानेदार कमलेश भट्ट थे जिन्होंने क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी जिला प्रशासन व संबंधित संबंधित विभागों को दी तथा राहत व बचाव कार्य में पुलिस ने हाथ बंटाया।
मछियाण के ग्राम प्रधान भुवन राम के अनुसार गैरीमछियाण के ऊपर बांध की आकृति बन गई थी जिसके ऊपर पेड़ गिरने से सारा पानी तबाही मचाते हुए निकल गया। लोक निर्माण विभाग के ईई एमसी पलडिया के अनुसार सुखीढांक से सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक स्थान में पूरी सड़क ही बहने से काफी दिक्कतें आ रही है। मछियाण गांव में नौली गधेरे ने अपनी धारा बदलकर नौली गांव की ओर कर दी है। टाण के प्रधान चंद्रशेखर गडकोटी के अनुसार तुशेरा पानी से रथखाल पेयजल योजना के कई स्थानों में पाइप मलवे में दबने से यहां दो दर्जन परिवारों के सामने गंभीर जल संकट पैदा हो गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से क्षति की भरपाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में जन जीवन सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क मार्ग खोलने के बाद राहत कार्य मे तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ रवि सनवाल को मिला वर्ष 2024 का टीचर आंफ द ईयर अवार्ड।शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं डॉ सनवाल

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page