दुस्साहस: खटीमा के दियूरी इलाके मे आराधना ज्वैलर्स के स्वामी को नकाबपोश बदमाशो ने मारी गोली,गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर ले जाने के दौरान ज्वेलर्स की हुई मौत,इलाके में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मृतक ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी नानकमत्ता का था निवासी

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप,अज्ञात बदमाशों को तलाश में जुटी खटीमा कोतवाली पुलिस

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा कोतवाली के दियूरी इलाके में मंगलवार की शाम अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा एक ज्वेलर्स को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल ज्वेलर्स को इलाज हेतु हायर सेंटर ले जाने के दौरान ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी की मौत हो गई।वही बदमाशो की खटीमा कोतवाली क्षेत्र में अंजाम दी गई इस दुस्साहसी वारदात के उपरांत खटीमा कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट चुकी है।इस वारदात के बाद पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोड़ में कर दिया गया है।ताकि ज्वेलर्स की गोली मार हत्या करने वाले अज्ञात नकाबपोश बदमाशो को गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात दो नकाबपोश बदमाशो ने दियूरी मे आराधना ज्वेलर्स के स्वामी रमेश रस्तोगी को गोली मार दी,गोली लगने से ज्वेलर्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगो ने नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ज्वेलर्स की गंभीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।लेकिन ज्वेलर्स की हायर सेंटर ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई।

इस घटना के बाद खटीमा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की धर पकड़ हेतु मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट चुकी है।इस आपराधिक घटना से दियूरी इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

मंगलवार की देर शाम को नानकमत्ता निवासी ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी उम्र 40 निवासी नानकमत्ता दुकान पर बैठ जेवरात का काम कर रहा था की अचानक बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान में घुस कर ज्वेलर्स को गोली मार दी । फायर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिस हुआ वही दूसरी गोली ज्वेलर्स के गले में लगी जिससे आराधना ज्वेलर्स के मालिक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।गोली लगने की आवाज सुन बगल में ही बाहर खड़े अवतार ने शोर मचाया जब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को दी।

घायल ज्वेलर्स को खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी डॉक्टर निशिकांत ने रमेश रस्तोगी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।लेकिन ज्वेलर्स को हायर सेंटर ले जाए जाने के दोरान रास्ते में ही गंभीर घायल ज्वेलर्स ने दम तोड दिया।इस वारदात के बाद खटीमा पुलिस में जहां हड़कंप मच गया गया तो खटीमा पुलिस ने ज्वेलर्स की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाश हेतु तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।ताकि अज्ञात नकाबपोश हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सके।फिलहाल इस हमले में जान गंवाने वाले ज्वेलर्स की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।हमलावर कौन थे कहा से आए वो उन्होंने ज्वेलर्स को गोली क्यों मारी इन सभी पहलुओं की पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles