खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर समस्त विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हनुमान जी का वेश धारण कर श्री राम भजन में सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त विद्यालय परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता,अद्भुत शक्ति,अद्वितीय भक्ति और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक श्री राम के परम भक्त हनुमान जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। विद्यावान व्यक्ति ही आत्मज्ञान हासिल कर सकता है। हनुमान जी के जीवन में इन तीनों गुणों( बल, बुद्धि और विद्या) का अद्भुत समन्वय मिलता है। इन्हीं गुणों के बल पर वे जीवन की प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरते हैं।रामकथा में श्री हनुमान जी का चरित्र अत्यंत प्रभावशाली है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के समस्त कार्यों को मूर्त रूप देने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने श्री हनुमान जी से आशीर्वाद प्रदान कर जीवन में निरंतर परिश्रम करने का संकल्प लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को इस शुभ अवसर पर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, नरसिंह कुंवर, उधम सिंह, बालकृष्ण थापा, राहुल कुमार, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती दीपा डसीला,श्रीमती हेमा भट्ट,श्रीमती दीपा भट्ट, श्रीमती पिंकी कापड़ी,श्रीमती नेहा गहतोड़ी,श्रीमती ऊषा जोशी, श्रीमती शकुंतला बिष्ट,श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती रोशनी चंद व समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकगण उपस्थित रहे।