खटीमा; उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताएं जीतकर डायनेस्टी ने रचा कीर्तिमान,डायनेस्टी की सभी विजय 12 टीमें आगामी 3-4 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरिद्वार में करेंगी प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अमर इंटर कॉलेज भंजूराम रुद्रपुर में 21-22 नवंबर को किया गया।

विद्यालय का यह विजय अभियान अनवरत 12 वर्षों से चला आ रहा है। 12 वर्षों से लगातार विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है।

जनपद स्तर पर आयोजित कनिष्ठ वर्ग में-
संस्कृत नाटक-प्रथम
समूहगान -प्रथम
आशुभाषण-प्रथम
श्लोकोच्चारण -प्रथम
समूह नृत्य -प्रथम
वाद विवाद- प्रथम

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जिले भर में सड़क सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु परिवहन विभाग का दो दिवसीय सघन वाहन-जाँच अभियान, पहले दिन 147 चालान, 118 डीएल निलंबन की कार्रवाई,परिवहन नियमों का उलंघन करने वालो में मचा हड़कंप

वहीं वरिष्ठ वर्ग में
संस्कृत नाटक-प्रथम
समूहनृत्य -प्रथम
वाद विवाद- प्रथम
आशुभाषण-प्रथम
श्लोकोच्चारण- प्रथम
समूहगान -प्रथम
स्थान पर रहा।

समस्त 12 टीमें आगामी 3-4 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगी।
नाटक का निर्देशन विद्यालय के अध्यापक सुरेश ओली, समूह गान संगीत प्रशिक्षक नरसिंह कुंवर,श्रीमती रेनू उपाध्याय, ऊधम सिंह,कु. सीमा, श्लोकोच्चारण पूरन चंद्र पांडेय,नृत्य राहुल कुमार व अनुज कुमार जी के नेतृत्व में आयोजित किए गए।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। केवल कठोरप परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रत्येक छात्र के भीतर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है,शिक्षकों के प्रयास से विद्यार्थी की उस प्रतिभा को निखारने का कार्य डायनेस्टी कर रहा है। साथ ही उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिवार व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव नाटक में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुई डायनेस्टी गुरुकुल की टीम,डायनेस्टी के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया अपनी प्रतिभा का दम

इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, श्री रमेश चंद्र जोशी, चामू दानू, श्रीमती रूचि, बसंत रावत,श्रीमती दीपा मेहरा, श्रीमती किरन खर्कवाल,श्रीमती पिंकी कापड़ी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, ललित कापड़ी, गिरीश जोशी ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: वन विभाग की कड़ी मशक्कत के उपरांत आखिरकार पकड़ा गया मंगोली का आदमखोर गुलदार,स्थानीय जनता व वन विभाग को मिली बड़ी राहत,12 नवंबर को मंगोली के भुवन राम को उतार दिया था गुलदार ने मौत के घाट,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles