खटीमा(उत्तराखंड) -सीमांत विद्यालय डायनेस्टी गुरुकुल मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र सोम नैनवाल ने जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया 1623 वीं रैंक हासिल कर अपना परचम लहराया है। ऑल इंडिया स्तर पर छात्र की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने छात्र व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। छात्र ने पूर्व से ही अपनी विद्यालयी शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इससे पूर्व बारहवीं कक्षा में छात्र पूरे उधमसिंह नगर के टॉपर भी रह चुके हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में विजेता कुछ अलग नहीं करते परंतु वह चीजों को ही अलग तरीके से करते हैं।सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, भरत बिष्ट,डॉ.बलवंत ऐरी, मनोज शर्मा, योगेश सोराडी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती मनीषा चंद, श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती हेमा भट्ट व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।