

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने नॉर्थ जोन विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता जिसका आयोजन 1 व 2 दिसंबर 2025 को प्रगति मैदान, नेशनल साइंस सेंटर नई दिल्ली में प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।डायनेस्टी के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ब्लॉक,जनपद व राज्य स्तर पर विजय प्राप्त करने के पश्चात विद्यार्थियों ने उत्तरी भारत नॉर्थ जोन विज्ञान भारतीय महोत्सव में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उत्तरी भारत नाटक प्रतियोगिता विजेता टीम आगामी 6,7,8 जनवरी 2026 को कोलकाता में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
उपरोक्त आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित 14 राज्य स्तरीय प्रथम व द्वितीय विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया था।
इस ऐतिहासिक जीत से डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया है।
इसके साथ ही नाटक प्रतियोगिता में
बेस्ट एक्टर का पुरस्कार छात्र वंश भंडारी,
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड विद्यालय के शिक्षक सुरेश चन्द्र ओली
बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर शिक्षिका वैष्णवी विश्वकर्मा
को चुना गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्म भूषण व पद्मश्री प्राप्त डॉ०उमा शर्मा, डॉ०सुमन कुमार, डॉ० रचना शर्मा, श्रीमती कविता द्विवेदी वह उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
विद्यालय की इस उपलब्धि से संपूर्ण उत्तराखंड राज्य,जनपद व विद्यालय में खुशी का माहौल है।
इस स्तर पर विज्ञान नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला डायनेस्टी गुरुकुल उत्तराखंड का एकमात्र विद्यालय है।
छात्रों की उपलब्धि पर अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक श्रीमती बंदना गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हरेंद्र कुमार मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम,जिला विज्ञान समन्वयक श्रीमती विनीता जगदीश चौधरी,भानु प्रताप,राज्य विज्ञान समन्वयक देवराज सिंह राणा,ब्लॉक विज्ञान समन्वयक निर्मल कुमार न्योलिया आदि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की सराहना की।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कहा कि यह उत्तराखंड व विद्यालय के लिए बड़े ही गर्व का पल है, इतने बड़े मंच पर विज्ञान नाट्य महोत्सव में एक दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है।
उन्होंने विद्यार्थियों के दल शिक्षकों को भी विशेष शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना की।
वहीं विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों का विद्यालय पहुंचने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही विद्यार्थियों व दल शिक्षकों को आगामी कोलकाता में होने वाली प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।






