डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के 38 बच्चो ने इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित हो फिर बनाया रिकॉर्ड,स्कूल प्रबन्धन ने किया सभी मेधावी बच्चो को सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा विधानसभा में स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के बच्चों ने एक बार फिर केंद्र सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड में चयनित होकर सीमांत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम आपको बता दें कि हर वर्ष जहां डायनेस्टी गुरुकुल के बच्चे मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर इंस्पायर अवॉर्ड प्राप्त करते हैं।वहीं एक बार फिर 38 मेधावी बच्चों ने इस बार इंस्पायर अवॉर्ड पुरस्कार में चयनित होकर स्कूल सहित अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री हनुमान जी का वेश धारण कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति की प्रस्तुत

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल प्रबन्धन ने अपने सभी मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन हेतु इंस्पायर अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड में चयनित 38 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पात्र से सम्मानित किया गया।
इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत चयनित 38 विद्यार्थियों को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आगामी 5 वर्षों तक 80000(अस्सी हजार रुपये )प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।जो कि इन बच्चों की उच्च शिक्षा को आगे जारी रखने हेतु बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति ने उधम सिंह नगर जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता रतूड़ी,अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चंद, व सीमांत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार खड़क सिंह गैंडा, दीपक फुलेरा, धीरेंद्र मोहन गौड़ ,जितेंद्र पारूथी, असद जावेद, राजू मिताड़ी, दिनेश तिवारी, हरीश मेहरा, नरेन्द्र सिंह आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है सामाजिक जागरूकता,हेलमेट न पहनने से हो रही हैं जानलेवा दुर्घटनाएं

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने स्कूल के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उपस्थित समस्त अभिभावकों व विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों को आगामी जीवन में भी सफलता के मार्ग पर निरंतर चलने के लिए कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजू भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश चंद्र ओली, मनीष ठाकुर, प्रभा जोशी, गीता पाण्डेय, सुनीता बोरा, व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने सम्मानित समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles