डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया रंगों के पर्व का त्योहार होली,नन्हे मुन्ने बच्चों ने अबीर गुलाल से सराबोर हो खेली होली

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा क्षेत्र का प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में रंगों के पर्व होली त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिस प्रकार अलग -अलग रंग एकसाथ मिलकर इस त्यौहार में रंग भर देते हैं वैसे ही हमें अपने दिलो की कड़वाहट को मिटाकर और दिलों में प्यार भरकर जीवन को जीना चाहिए।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बैठक होली आकर्षण का केंद्र रही। सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर आपसी प्रेम को दर्शाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद्र, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, भरत बिष्ट, गोविन्द खाती, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती उषा भट्ट, श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती दीपा भट्ट, श्री हरीश भट्ट, श्री गिरीश जोशी, करम सिंह ज्याला, नवीन भट्ट, अशोक जोशी, केशव जोशी, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, नरसिंह कुंवर, राहुल कुमार, चामू दानू,श्रीमती रेनू उपाध्याय, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती कल्पना चंद, दया किशन पंत, हेम गहतोड़ी, चंदन बोरा, विजय रावत, कमल इकराल,आदि ने समस्त अभिभावकों, विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page