डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी में स्कूली बच्चों ने मनाया गया रंगों के पर्व होली का त्यौहार,स्कूल शिक्षिक-शिक्षिकाए भी होली के रगों में हुए सराबोर

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में रंगो के पर्व होली त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा होली गीत गाकर होली के आगमन का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक महोदय धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है, यह पर्व एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी विद्यार्थियों के जीवन में मां सरस्वती ज्ञान का रंग भरें, साथ ही उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पर्व हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। अतः हमें निरंतर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, नरसिंह कुंवर, मनीष ठाकुर, सुनीता बोरा, गीता पाण्डेय, उषा चौसाली, प्रभा जोशी, कविता सामंत, रेनू उपाध्याय, दिगंबर भट्ट, गिरीश जोशी, गिरीश भट्ट, विजय रावत व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त विद्यार्थियों अभिभावकों को रंगो के पर्व होली को हर्षोल्लास के साथ मना शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *