डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी में स्कूली बच्चों ने मनाया गया रंगों के पर्व होली का त्यौहार,स्कूल शिक्षिक-शिक्षिकाए भी होली के रगों में हुए सराबोर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में रंगो के पर्व होली त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता हत्याकांड अपडेट:नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व हत्यारो की फोटो की जारी,कुल आठ से दस टीमे खुलासे में लगी,देखे भी देखे पुलिस द्वारा जारी हत्यारों का फोटो

विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा होली गीत गाकर होली के आगमन का संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक महोदय धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार है, यह पर्व एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी विद्यार्थियों के जीवन में मां सरस्वती ज्ञान का रंग भरें, साथ ही उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पर्व हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। अतः हमें निरंतर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, नरसिंह कुंवर, मनीष ठाकुर, सुनीता बोरा, गीता पाण्डेय, उषा चौसाली, प्रभा जोशी, कविता सामंत, रेनू उपाध्याय, दिगंबर भट्ट, गिरीश जोशी, गिरीश भट्ट, विजय रावत व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त विद्यार्थियों अभिभावकों को रंगो के पर्व होली को हर्षोल्लास के साथ मना शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट में बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जांच उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles