खटीमा; डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के बच्चों ने फिर दिखाया अपनी प्रतिभा का दम,डायनेस्टी लगातार तीसरी बार बना स्पेल बी मैराथन चैंपियन,वर्षा जोशी ने प्रथम व सौम्या भट्ट ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म स्कूल के बच्चो ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का दम स्पेल बी प्रतियोगिता में दिखाया है।
डायनेस्टी की छात्रा वर्षा जोशी व सौम्या भट्ट ने मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा द्वारा आयोजित अंग्रेज़ी वर्तनी पर आधारित दसवीं स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर के द्वारादशहरा महोत्सव के तहत टनकपुर रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरू,कथा वाचक पलक किशोरी ने धर्म प्रेमी श्रोताओं को अपने कथा वाचन से किया सभी को मंत्र मुग्ध

स्पेल बी में डायनेस्टी गुरुकुल लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला एकमात्र विद्यालय बना है।रविवार को राणा प्रताप इण्टर कॉलेज के सभागार में आयोजित अंग्रेज़ी वर्तनी पर आधारित दसवीं स्पेल बी मैराथन प्रतियोगिता में खटीमा और समीपवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 8 के लगभग 325 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा वर्षा जोशी ने प्रथम व सौम्या भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडर्न यूटोपियन सोसायटी द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹ 5100 का व तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹500 एवं प्रमाण पत्र देकर छात्रा वर्षा व सौम्या को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; शारदा विहार सोसायटी के बैनर तले शारदा विहार कालोनी में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी का किया गया नागरिक अभिनन्दन,शारदा विहार कालोनी की समस्याओं से भी चेयरमैन को कराया गया अवगत

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा निरंतर नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं,संतोष आपकी कोशिश में निहित है, पूर्ण प्रयास ही पूर्ण विजय है। विजय, जीत या हार से परिभाषित नहीं होती है। यह आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है,उन्होंने छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती कल्पना चंद को भी विशेष शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; दशहरा महोत्सव 2025 का आगाज,टनकपुर में चकरपुर वनखंडी मंदिर से टनकपुर तक 20 किमी लंबी भव्य कलश यात्रा का हुआ आयोजन,सैकड़ो महिलाओं ने किया इस आयोजन में प्रतिभाग

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन,श्रीमती रितिका जोशी, श्रीमती लिंसी त्यागी, विक्रम नाथ, श्रीमती मंजू चंद, सुरेश ओली, हरीश भट्ट, दिगम्बर भट्ट, अशोक जोशी व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles