डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा लगातार 12 वें वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से हुआ सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म विद्यालय को लगातार 12वें वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रपुर उधम सिंह नगर में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत, अतिथि जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर रमेश आर्य के कर कमलों द्वारा यह पुरस्कार विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट द्वारा लिया गया। हम आपको बता दे की उत्तराखंड में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक पुरस्कार से राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,

राज्य सरकार द्वारा यह पुरस्कार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को दिया जाता है।खटीमा का डायनेस्टी गुरुकुल विद्यालय भी कई वर्षों से यह पुरस्कार प्राप्त करता आ रहा है। वर्ष 2019 में विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परीक्षाफल देने पर मुख्यमंत्री ट्रॉफी व ₹500000 की धनराशि प्रदान की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कराटे प्रतियोगिता में डायनेस्टी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम किया रोशन,जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के तत्वाधान आयोजित प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पुरस्कार सम्मान करने के पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने बताया कि पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को यह पुरस्कार दिया जाता है विद्यालय गत कई वर्षों से इस पुरस्कार को प्राप्त कर रहा है। इस उपलब्धि पर उन्होंने संपूर्ण अभिभावकों विद्यार्थियों व विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विद्यालय को यह अविस्मरणीय क्षण प्राप्त हुआ है। आशा करते हैं भविष्य में भी विद्यालय ऐसे नए आयाम स्थापित करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, नरसिंह कुंवर, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, बसंत रावत, श्रीमती प्रभा जोशी,श्रीमती उषा चौसाली,श्रीमती गीता पाण्डेय विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles