डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक,196 स्कूलों के बीच प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर डायनेस्टी ने पाई उपलब्धि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
31जुलाई से 4 अगस्त तक जेएमएस पब्लिक स्कूल हापुड में आयोजित अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रश्न किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 196 विद्यालय द्वारा प्रतिभाग किया गया था, हमारे विद्यालय डायनेस्टी गुरुकुल के छात्रों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजक मंडल द्वारा विद्यार्थियों को मेडल प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों के चौथे दल को माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने केएमवीएन अधिकारियो, कर्मचारियों और लायंस पदाधिकारियों की उपस्थिति मे हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए किया रवाना,केएमवीएन प्रबंधन के भव्य स्वागत से अभिभूत दिखे मानसरोवर यात्री

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने प्रतिभाग कर रहे समस्त विद्यार्थियों व खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि क्लस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन कर आप सभी ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विद्यार्थियों व प्रशिक्षकों की मेहनत, टीम वर्क और खेल भावना से ही यह गौरव का पल प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के भीतर छिपी अन्य अनेक प्रतिभाओं को भी निखारने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से निरंतर मेहनत करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी को फिर बड़ी सफलता, 11 लाख भारतीय करेंसी के साथ नेपाली नागरिक पकड़ा गया।दो दिन पहले ही एसएसबी ने भारतीय नागरिक को 78 लाख नेपाली करेंसी के साथ था पकड़ा,इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी अलर्ट

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन,हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, विजय रावत, गोविंद खाती, परविंदर खाती, मनीष कुंवर,कमल इकराल, कल्पना चंद, ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, हेमलता बोरा, शिल्पा सक्सेना, लिंसी त्यागी, दीपा भट्ट, दीपा डसीला, सचिन तिवारी, रमेश जोशी, गिरीश जोशी, ललित मोहन कापड़ी, माया जोशी, मंजू चंद, नरसिंह कुंवर, चामू दानू, बालकृष्ण थापा व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सिख समाज ने निजी होटल सभागार में बैठक कर धराली आपदा पर दो मिनट का मौन रख जताया दुख,सिख समाज से आपदा ग्रस्त लोगो को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles