खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन 23 नवंबर बृहस्पतिवार को होने जा रहा है।काव्य सम्मेलन की सभी तैयारियों को धरातल पर पूर्ण कर लिया गया है।23 नवंबर
प्रातः 9 बजे से जहां अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का आयोजन शुरू होगा।
धीरेंद्र चंद्र भट्ट,एमडी डायनेस्टी गुरुकुल मॉर्डन एकेडमी छिनकी (अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के आयोजक)
जिसमे नेपाल से हरीश प्रसाद जोशी,कविराज भट्ट,सरिता पंथी,रमेश पंत मीतबंधु, मधु हमाल सहित देश के अनेक साहित्यकार कवि उपस्थित हो रहे हैं।डायनेस्टी गुरुकुल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चन्द्र भट्ट ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में नेपाल व भारत के कुल 32 कवि प्रतिभाग कर रहे है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खटीमा फाइबर के सीएमडी डॉक्टर आर सी रस्तोगी होंगे।
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन स्थल डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म,खटीमा
अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के संयोजक वरिष्ट साहित्यकार महेंद्र प्रताप पाण्डेय “नन्द” साहित्य के संवर्धन हेतु डायनेस्टी गुरुकुल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट के द्वारा किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के आयोजन पर भट्ट को साधुवाद दिया है।उन्होंने कहा की सीमांत क्षेत्र में कई दशकों से शिक्षा के उत्थान को लेकर उनके प्रयास सर्वविदित है।वही शिक्षा के साथ साहित्य संवर्धन व संरक्षण व बच्चो में साहित्य के प्रति रुचि को पैदा करने हेतु उनके द्वारा आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय काव्य सम्मेलन निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।इस साहित्य समागम की सफलता से भविष्य में ओर बेहतरीन कार्यक्रमों की रूपरेखा बनने की उम्मीद है।वही अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के आयोजन को लेकर बीते एक सप्ताह से डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी प्रबंधन द्वारा तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।