डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी स्कूल में हुआ छात्रों की कैबिनेट का गठन,विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण कर विद्यालय के अनुशासन व संस्कारों को बनाए रखने का लिया संकल्प

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में नवीन सत्र 2023-24 हेतु विद्यार्थियों की कैबिनेट का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत चेतन बुंगला, सिमरन रस्तोगी, कुनाल चंद, शिवानी, आयुष कन्याल,अक्षत भट्ट, जेशिका, दिया महरा, ज्योति नैलवाल, नीतू, रोहित ठकुराठी, रिया कफलिया, ख़ुशी चंद, मानव वर्मा को विद्यार्थियों व अध्यापकों की सहमति से कैबिनेट का सदस्य मनोनीत किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

सभी विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण कर विद्यालय के अनुशासन व संस्कारों को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने मनोनीत छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय में कैबिनेट का विशेष महत्व है, विद्यार्थियों और अध्यापकों के मध्य विचारों को जोड़ने वाली यह कड़ी विद्यालय को नित नए आयामों पर लेकर जाने में सहयोग करेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से पूर्ण निष्ठा व कर्तव्य परायणता से अपने कार्य का निर्वहन करने को कहा।

Advertisement

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रकांत पनेरु,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, गोविंद खाती, कमल इकराल, विजय रावत,संजना सामंत, रमेश जोशी, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती कविता सामंत, श्रीमती हेमलता बोरा, हेम गहतोड़ी, चामू दानू, राहुल कुमार,व विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *