खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जिले के खटीमा निवासी शिक्षाविद अंजू भट्ट को ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति )देहरादून द्वारा स्वयं सिद्धा सम्मान से नवाजा गया। अंजू भट्ट को यह सम्मान समाज सुधार के साथ -साथ ज्ञान विज्ञान,शिक्षा आदि क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान हेतु दिया गया है।
हम आपको बता दे की शिक्षिका अंजू भट्ट पिछले लम्बे समय से समाज में पिछड़े वर्ग, असहाय विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग, पर्यावरण सुरक्षा आदि हेतु सदैव तत्पर रही हैं।सम्मान प्राप्त करने पर श्रीमती अंजू भट्ट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में मिलने वाले सम्मान सदैव आपको ओर बेहतर करने को प्रेरित करते है। वर्तमान समाज में कमजोर वर्ग को शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष सहयोग की आवश्यकता है। वर्तमान आधुनिक युग विज्ञान का है, विद्यार्थियों को नई तकनीकी व नवीन संसाधनों की भी आवश्यकता है।
शिक्षिका अंजू भट्ट मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा , कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच,तारा बाल संस्थान, प्रोजेक्ट बियोंड एजुकेशन बनबसा आदि संस्थाओं से जुड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण खटीमा वासियों ने समाज के प्रति उनके समर्पण को सराहा व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं है।