टनकपुर(चंपावत) – उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में नामांकन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद अब चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।बात चम्पावत विधानसभा की करे भाजपा प्रत्यासी व वर्तमान विधायक कैलास गहतोड़ी भी अपने नामांकन के बाद विधानसभा की जनता के बीच प्रचार प्रसार के लिए पहुँच रहे है।
विधायक गहतोड़ी ने शनिवार को टनकपुर के सैलानीगौठ, छीनी गोठ सहित कई इलाको में आमजन के बीच पहुँच भाजपा के पक्ष में प्रचार किया।साथ ही आमजन से अपने द्वारा किये विकास कार्य व केंद्र व राज्य सरकार की जनहित की नीतियों को लेकर वोट मांगे।
मीडिया से रुबरु होते हुए विधायक गहतोड़ी ने कहा कि जिस तरह आमजन का भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है।उससे साफ है कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है साथ ही वह एक बार फिर भारी बहुमत से जीतने जा रहे है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,कैलाश कलखुडिया,नाथूराम राय,भुवन कालौनी,सौरभ गुप्ता,मुकेश जोशी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।