डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस,बच्चो ने ऑन लाइन माध्यम से चित्रकला,वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के गणवेश प्रस्तुत कर दिया सुंदर संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- पूरे देश मे आज जहां 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। वही सीमान्त खटीमा में भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चो द्वारा पर्यावरण दिवस पर ऑन लाइन रूप से आयोजित विभिन्न क्रिया कलापों में प्रतिभाग किया जा रहा है। खटीमा तहसील क्षेत्र में स्थित डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों द्वारा अपने -अपने घरों व क्षेत्रों में अपने अभिभावकों के साथ पर्यावरण को स्वच्छ व निर्मल रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिए सारकोट की तर्ज पर प्रत्येक जिले में दो-दो आदर्श गांव बनाने के निर्देश,चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की दी हिदायत

विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा भी पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण किया गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराए गए। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई।विद्यार्थियों ने प्रकृति के रंगारंग, अद्भुत व मनमोहक दृश्य अपनी चित्र कला के माध्यम से प्रस्तुत किए।साथ ही स्कूल के छोटे बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते फूल पत्तियों के बने सुंदर गणवेश प्रस्तुत कर सुंदर संदेश देने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया,उत्तराखंड के हित में अनेक नीतिगत प्रावधानों में शिथिलता देने का किया आग्रह

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने संपूर्ण विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए कहा,ताकि समाज मे सभी लोग मिलकर पर्यावरण का संरक्षण कर सके। वृक्षों के इंसानी जीवन में महत्व को समझाते हुए धीरेंद्र भट्ट ने बच्चो को पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वदा स्वयं को प्रस्तुत कर वृक्षारोपण व जल संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत के साथ संयुक्त रूप में चलाया सफाई अभियान,स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने हेतु जन-जागरूकता रैली का भी हुआ आयोजन
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles