टनकपुर(उत्तराखंड)- 19 मार्च से उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ माँ पूर्णागिरि मेले का जहां आगाज हो चुका है।वही मेला क्षेत्र में साफ सफाई दुरस्त रहे इसके लिए इस बार एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया के निर्देशन में मेला संचालन समिति द्वारा 70 पर्यावरण मित्रो को भी मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु रखा गया है।इसके साथ ही 20 स्वयंसेवको को भी मेला क्षेत्र में मेलार्थियों की सहायता हेतु नियुक्त किया गया है।
लगभग तीन माह तक चलने वाले माँ पूर्णागिरि मेले का संचालन अन्य वर्षो से भी बेहतर हो श्रद्धालुओ को बेहतर सुविधाएं बेहतर मिले इसलिए एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी लगातार मेला संचालन समिति के साथ मिलकर मेला व्यवस्थाओं को लेकर नित नए निर्णय ले ही नही रहे वरन उन्हें धरातल पर उतारने का भी कार्य कर रहे है।उन्ही निर्णयों में एक निर्णय यह भी लिया गया कि मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने वाले पर्यारण मित्रो को ड्रेस कोड जारी कर उनका उन्हें वितरण किया जाए साथ ही स्वयम सेवको को भी जो कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ की सहायता को करने के लिए विभिन्न प्वाइंट पर तैनात रहते है उन्हें भी ड्रेस से सुसज्जित किया जाए।
मेला संचालन समिति के इस निर्णय को धरातल पर उतरते हुए ठुलीगाड़ मेला संचालन कार्यालय में मेला संचालन समिति द्वारा मेले में सहयोग कर रहे स्वयंसेवी एवं पर्यावरण मित्रों सहित अन्य वॉलिंटियर्स को ड्रेसें कोट वितरित किए गए।जिसमें स्वयंसेवी व पर्यावरण मित्रों को टीशर्ट एवं ट्रैक सूट वितरित किए गए। वही हम आपको बता दे कि इस वर्ष पूर्णागिरि धाम में आयोजित मेले व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारु रखने एवं सुविधाओं को दुरस्त कराने जैसे पेयजल, सफाई व्यवस्था व श्रद्धालुओ की सहायता सहित अन्य कार्यों के लिए 20 वालंटियर एवं 70 पर्यावरण मित्रों की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है। जिनके लिए शनिवार को मेला संचालन समिति द्वारा “वन टीम वन ड्रेस” के तहत सभी स्वयं सेवी एवं पर्यावरण मित्रों को ड्रेस कोड लागू किया गया है।
उपजिलाधिकारी/ मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भगवत पाटनी द्वारा सभी स्वयंसेवी एवं पर्यावरण मित्रों को ड्रेस कोड वितरण की गई। उप जिला अधिकारी मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने इस अवसर ओर जानकारी दी कि माता पूर्णागिरि मेला संचालन समिति द्वारा इस वर्ष मेले में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु 70 सफाई कर्मी एवं 20 स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है। पर्यावरण मित्र द्वारा मुख्य मंदिर से बूम तक सफाई व्यवस्था तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जबकि मेला संचालन समिति के स्वयंसेवकों द्वारा महिलाओं, बच्चों, निशक्त जनों एवं अन्य श्रद्धालुओं को सहायता दी जा रही है।
इस वर्ष मेला संचालन समिति द्वारा ईश्वर हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है जहां पर श्रद्धालुओं को मेले से संबंधित समस्त जानकारी दी जा रही है। इसी के साथ संचालन समिति द्वारा इस वर्ष स्वयंसेवकों एवं पर्यावरण मित्रों को विशेष ड्रेस कोड आवंटित किया गया है। महिलाओं और बच्चों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए 5 महिला स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति की गई है।
फिलहाल माँ पूर्णागिरि मेले को जहां 15 जून तक संचालित किया जाना है।इस लिए मेला संचालन समिति समय समय पर मेला व्यवस्थाओं को लेकर बैठक व व्यवस्थाओं के विषय पर आपसी मंथन कर उन्हें बेहतर से बेहतर किये जाने के प्रयास कर उन्हें अमली जामा पहना भी रही है।जिसमे मेला क्षेत्र में धर्मार्थ अस्पताल की स्थापना,मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु दस प्याऊ स्थापित करने के साथ अब स्वयंसेवक व पर्यावरण मित्रो को ड्रेस कोड लागू कर उनका विरतण भी किया गया है।