टनकपुर(उत्तराखंड) – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव आयोजन पर हर घर तिरंगा लगाए जाने की जहां देश वासियों से अपील की गई है।वही उत्तराखण्ड में वही इस अभियान में आमजन मानस के साथ प्रशासनिक इकाइयां भी जुड़ रही है।बात चम्पावत विधानसभा के टनकपुर नगर पालिका की करे तो नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा द्वारा अपने कैम्प कार्यालय टनकपुर में हर घर तिरंगा अभियान कि तैयारी को लेकर अहम बैठक की।
जिसमें नगर पालिका टनकपुर की प्रशासनिक टीम,सभासद व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वही बैठक के संदर्भ में चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश मे स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ पर आयोजित अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है।जिसमे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी टनकपुर नगर पालिका द्वारा बेहद उत्साह के साथ पालिका क्षेत्र के सभी घरों में तिरंगा ध्वज लगाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही 13 अगस्त को टनकपुर नगर में विशाल तिरंगा यात्रा का भी आयोजन पालिका टनकपुर द्वारा किया जा रहा है।
तिरंगा यात्रा में टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र की आवाम भारी उत्साह के साथ शामिल होने जा रही है।साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी टनकपुर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है।नगर पालिका टनकपुर द्वारा भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनता के सहयोग से पालिका क्षेत्र के हर घर मे तिरंगा फहराए जाने का संकल्प लिया गया।जिसे राष्ट्र के प्रति आमजनता की अपार श्रद्धा से सफल भी किया जाएगा।वही पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देश को एक सूत्र में पिरोने वाले इस बेहद खूबसूरत आव्हान हेतु उन्हे धन्यवाद भी दिया है।
इस अवसर पर नगर पालिका के वरिष्ट लिपिक बसंत राज चंद,जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा,एकाउंट विनोद बिष्ट,सभासद वकील अंसारी,तुलसी कुंवर,अमित भट्ट”टीटू” सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र गुप्ता,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।