खटीमा में पूर्व सैनिकों ने कुमाऊं यूनिट के पूर्व सैनिकों के लिए कुमाऊं विकास भवन बनाए जाने की सरकार से मांग की
खटीमा(उधम सिंह नगर)- कुमॉऊ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने 43वां स्थापना दिवस कुमॉऊ स्काउट्स धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को थारू विकास भवन में कुमॉऊ स्काउट्स का 43वां स्थापना दिवस कुमॉऊ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने जोर खरोश के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुबेदार मेजर दान सिंह सामंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने कुमॉऊ रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास को साझा किया और साथ ही कुमॉऊ रेजीमेंट के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा की खटीमा तहसील क्षेत्र में कुमाऊं रेजिमेंट के सबसे ज्यादा पूर्व सैनिक निवास करते है इसलिए वह प्रदेश सरकार से कुमाऊं विकास भवन की निर्माण की मांग की है।ताकि कुमाऊं रेजिमेंट से जुड़े पूर्व सैनिकों के वेलफेयर प्रोग्राम के साथ पूर्व सैनिक अपने विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रम उसमे संचालित कर सके।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।साथ ही कुमाऊनी संस्कृति के गीतो पर खेल लगा पूर्व सैनिक इस मौके पर जमकर झूमे।कार्यक्रम उपरांत बड़े भोज का आयोजन भी किया गया।साथ ही अगले वर्ष यूनिट के स्थापना दिवस को ओर भव्य रूप से मनाए जाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में खटीमा, नानकमत्ता, चकरपुर, टनकपुर के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ऑनरी कैप्टन राम सिंह बोहरा, देवेंद्र सिंह खड़ायत, सतीश नाथ, दीवान सिंह खड़ायत, हेमराज पांडे, भोजराज सिंह, रंजीत सिंह, देवकीनंदन, इंद्रजीत सिंह, चामू सिंह, खड़क सिंह, देवेंद्र सिंह, भगत सिंह सहित सैकड़ो पूर्व सैनिक व उनके परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।