खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा तहसील परिसर में पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक में आगामी निकाय चुनाव में भूतपूर्व सैनिकों की सहभागिता को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी की अध्यक्षता में आहूत मासिक बैठक में जहां विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। वहीं आगामी निकाय चुनाव में भूतपूर्व सैनिकों में वार्ड मेंबर, अध्यक्ष पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की दावेदारी को मजबूती के साथ प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
इस अवसर पर आगामी 6 अगस्त को दिल्ली में भूतपूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन द्वितीय विसंगतियों के विरोध को लेकर आयोजित रैली में खटीमा से भी शत-प्रतिशत पूर्व सैनिकों की सहभागिता को लेकर निर्णय लिया गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन द्वितीय विसंगतियों पर अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे। बैठक के दौरान सैनिकों सेना से रिटायर होकर आए नए सदस्यों का भी माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत व अभिनंदन किया गया।
पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने कहा कि इस बैठक में सभी पूर्व सैनिकों ने आम सहमति से निर्णय लिया है कि जिस तरह चुनाव के समय पूर्व सैनिकों को नजरअंदाज किया जाता है, उनकी समस्याओं को तवज्जो नहीं दी जाती। इसलिए आगामी निकाय चुनाव में सभी वार्डों पर पूर्व सैनिक अपने साथियों को मैदान पर उतारेगा। इसके साथ ही निकाय अध्यक्ष पद पर भी पूर्व सैनिक संगठन अपने मजबूत प्रत्याशी को उतारकर सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने का काम करेगा। पूर्व सैनिक पूरी तरह मन बना चुके हैं कि आगामी निकाय चुनाव में जोरदार तरीके से पूर्व सैनिक भी अपनी दस्तक देने जा रहे हैं।
पूर्व सैनिक की बैठक में अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी , रिटायर्ड कैप्टन एनएस सौन,राजेंद्र अधिकारी, पुरन सिंह ज्याला,तेज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह, सहित अन्य संगठन पदाधिकारी व पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।