राजकीय महाविद्यालय बनबसा में जी 20 कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन,सेमिनार में डिजिटल बैंकिंग,जलवायु परिवर्तन,पर्यावरण संरक्षण सहित महत्वपूर्ण विषयो पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने दिए अपने व्याख्यान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा में जी 20 कार्यक्रम के तहत अर्थशास्त्र विभाग व समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ0 शशी प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रोफेसर (डॉ0) मुकेश कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक के संस्कृत के वैदिक मंत्रों के उदबोद्वन के साथ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) आभा शर्मा, मुख्य अतिथि मा0मुख्यमन्त्री/विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा दीप प्रज्जवलन की गयी और महाविद्यालय केे छात्राओं के स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

Advertisement

सर्वप्रथम श्रीमती खुशबू कुमारी शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक एन0एच0पी0सी0 बनबसा ने विभिन्न एस0बी0आई0 बैंक की योजनाओं और जनता को प्रदत्त डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुऐ बाल विधायक उप मुख्यमंत्री दीक्षा खर्कवाल द्वारा जलवायु परिवर्तन, बाल विधायक चम्पावत सुमेधा उपाध्याय ने जी 20 एवं वनों की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार ने भारत सरकार के डिजिटल बैंकिंग व जलवायु परिवर्तन पर वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

पत्रकार अर्जुन सिंह ने ग्लोबल वार्मिग पर, सेमिनार को सहयोग कर रहे कमल सिंह बिष्ट प्रबन्धक के0आई0टी0एम0 खटीमा ने नेट बैंकिग यू0पी0आई0 गूूगल पे डिजीटल बैंकिग का महत्व, पायल जोशी छात्रा ने नेट बैंकिग व साइबर हैकिंग की समस्या, आनन्द मिश्रा के0वी0-2 एन0एच0पी0सी0 के वरिष्ठ अध्यापक ने भी जलवायु परिवर्तन एवं जी 20, सुुषमा कुमारी के0वी0-1 कैन्ट बनबसा की अध्यापक ने कविता के माध्यम से जलवायु परिवर्तन का यर्थात चित्रण किया।

परिषदीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की मानसी चन्द,अंजली माहरा,नेहा चन्द,हर्षित जोशी,दिनेश कुमार,एकांश गुप्ता, बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की मनीषा सामन्त, अंजली पुत्री मनोज, सोनिया अन्सारी, सोनिया विष्ट, राहुल सिंह भण्डारी तथा बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की आरती चर्तुवेदी, नेहा सैनी, उमा चौधरी का उनके उत्कृष्ट प्राप्तांक कार्यव्यवहार पर एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

साथ ही समाजशास्त्र के बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की प्रभा कश्यप,निकिता भट्ट,अंजली मौर्या,पलक सक्सेना ललिता जोशी, को बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्वाती गंगवार,दीपा विश्वास,प्रेमा गड़कोटी,रिमझिम, अजय जोशी को एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 बी0एन0 दीक्षित, डॉ0 सुधीर मलिक, डॉ0 हेम कुमार गहतोड़ी तथा के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज के प्राध्यापक डॉ0 विवेक कुमार सक्सेना, केशव भट्ट, श्रीमती सपना ठाकुर, मो0 आसिफ अन्सारी को गेस्ट आफ आनर सम्मान से अलंकृत किया गया। कवियत्री व चित्रकार श्रीमती सुषमा ने पेन्टिंग को महाविद्यालय के प्राध्यापक व सेमिनार के समन्वयक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता को समर्पित कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

कार्यक्रम में आनन्द मिश्रा, कमल विष्ट, श्रीमती खुशबु कुमारी को गेस्ट आफ आनर से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में बंशीधर उपाध्याय सेवानिवृत्त प्राचार्य शारदा इण्टर कालेज बनबसा, चम्पावत के द्वारा जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और इसी के साथ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) आभा शर्मा ने अपने समापन भाषण में विषय पर प्रकाश डाला और सभी को प्रेरित किया साथ ही सेमिनार के आयोजक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता सह-आयोजक डॉ0 शशी प्रकाश सिंह तथा जी 20 प्रभारी डॉ0 भूप नरायन दीक्षित, डॉ0 सुधीर मलिक, डॉ0 हेम कुमार गहतोड़ी, अनिल सिंह राणा, त्रिलोक चन्द्र काण्डपाल, अमर सिंह, विनोद कुमार चन्द, नर सोनू का इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। प्राचार्य ने के0आई०टी0एम0 कालेज केे उपस्थित समस्त स्टॉफ व छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *