हाथरस पीड़िता के न्याय को खटीमा बाल्मीकि समाज की राष्ट्रपति से गुहार, प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय बाल्मीकि समाज की लड़की के साथ किए गए गैंगरेप और पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही ना करने के कारण युवती की इलाज के दौरान हुई मौत से नाराज बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने खटीमा में जोरदार प्रदर्शन किया।बाल्मीकि समाज के आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने गैंगरेप के आरोपी युवकों को फांसी की सजा देने साथ ही तत्काल कार्रवाई न करने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्रवाई करने की मांग की है।इसके साथ ही मृतका के परिजनों को एक करोड़ व सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित,सीएम धामी के सख्त रुख उपरांत प्रदेश भर में अधिकारियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को एक बाल्मीकि समाज की लड़की के साथ कुछ युवकों द्वारा बलात्कार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान बीते रोज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।बाल्मीकि समाज की युवती के साथ हुए गैंगरेप से पूरे देश की आवाम ने गुस्से का माहौल है। वही देश में जगह-जगह पर पीड़िता के दोषी युवकों को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

इसी आक्रोश को लेकर आज खटीमा में भी बाल्मीकि समाज के सैकड़ो पुरुषों और महिलाओं द्वारा मृतक पीड़िता के दोषियों को मृत्युदंड की सजा देने, पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही ना करने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने व मृतका के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। वही आक्रोशित बाल्मीकि समाज का नेतृत्व कर रहे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री संतोष गौरव के अनुसार आक्रोशित बाल्मीकि समाज के लोग हाथरस पीड़िता व बाल्मीकि समाज की बेटी को न्याय दिलाने की लेकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी को भेज रहे हैं।राष्ट्रपति महोदय से बाल्मीकि समाज की गुहार है कि पीड़ित बच्ची के गुनाहगारों को तत्काल फांसी पर लटकाया जाए।साथी ही इस घटना में न्याय के लिए देरी के दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही कर पीड़ित परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक मदद व परिजनों को सरकारी नोकरी दी जाए। अगर बाल्मीकि समाज की मांगे पूरी नही होती है तो वाल्मीकि समाज आगे भी आंदोलन को बाध्य रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट,2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या,भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles