
मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।
लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट हतरंगिया मैं शिक्षक जीवन चंद्र राय के आवास में सामूहिक रूप से तुलसी विवाह वैदिक रीति से संपन्न करवाया गया। पूजा करवाते हुए आचार्य प्रकाश चंद्र पुनेठा ने तुलसी के महात्मा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस घर में तुलसी का वृक्ष रहता है वह घर स्वर्ग के समान हो जाता है। असुर दैत्य और बुरी आत्माएं उस घर को स्पर्श भी नहीं सकती है।
तुलसी ने अपनी लगन व तपस्या से भगवान विष्णु को शालिग्राम रूप में पति परमेश्वर रूप में प्राप्त किया एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जागकर संसार के ऊपर जनकल्याण हेतु आवाहन करने पर उपस्थित हो जाते आज से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो सकते हैं।
तुलसी पूजन के दौरान पूजा राय शांति राय ,निर्मला राय, सावित्री राय, भावना राय ,नंदकिशोर राय, महेश राज आदि उपस्थित रहे।






