आस्था :लोहाघाट में सामूहिक रूप से हुआ तुलसी पूजन,शिक्षक जीवन राय के आवास पर वैदिक रीति से हुआ तुलसी विवाह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।

Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोहाघाट हतरंगिया मैं शिक्षक जीवन चंद्र राय के आवास में सामूहिक रूप से तुलसी विवाह वैदिक रीति से संपन्न करवाया गया। पूजा करवाते हुए आचार्य प्रकाश चंद्र पुनेठा ने तुलसी के महात्मा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस घर में तुलसी का वृक्ष रहता है वह घर स्वर्ग के समान हो जाता है। असुर दैत्य और बुरी आत्माएं उस घर को स्पर्श भी नहीं सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

तुलसी ने अपनी लगन व तपस्या से भगवान विष्णु को शालिग्राम रूप में पति परमेश्वर रूप में प्राप्त किया एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी योग निद्रा से जागकर संसार के ऊपर जनकल्याण हेतु आवाहन करने पर उपस्थित हो जाते आज से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

तुलसी पूजन के दौरान पूजा राय शांति राय ,निर्मला राय, सावित्री राय, भावना राय ,नंदकिशोर राय, महेश राज आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *