स्मैक कारोबारियों पर झनकईया पुलिस का कड़ा प्रहार,राजीव नगर से दो स्मैक तस्कर स्मैक सहित किए गिरफ्तार,दोनो को भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)– उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत सीमांत खटीमा के झनकईया थाना पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सीमांत झनकईया थाना पुलिस ने स्मैक के नशे का कारोबार करने वाले पर कड़ा प्रहार किया है। झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। झनकईया थाना पुलिस ने राजीव नगर वार्ड 10 निवासी पंकज पवार पुत्र गोपाल सिंह पवार निवासी वार्ड नंबर 10 थाना झनकईया को 6.20 ग्राम स्मैक और वाहिद खान पुत्र शेर खान वार्ड नंबर 10 थाना झनकईया को 5.96 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

थानाध्यक्ष झनकईया रविंद्र बिष्ट मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजीव नगर वार्ड नंबर 10 से स्मैक का कारोबार करने वाले दो लोगों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। साथ ही एसओ बिष्ट ने नशे के खिलाफ पुलिस की आगे भी सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही है।स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट,उप निरीक्षक मनोज देव,उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा,उप निरीक्षक मनोज धोनी
कॉन्स्टेबल रमेश जीना,कॉन्स्टेबल ताजुद्दीन,कॉन्स्टेबल राजेंद्र जोशी,
कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles