उत्तराखण्ड की मशहूर कलाकार श्वेता माहरा अपने नए गाने “चाहा को होटल 2.0” के प्रमोशन के लिए पहुंचीं टनकपुर शहर,मयंक पंत व उनकी टीम ने सुप्रसिद्ध लोक कलाकार श्वेता माहरा का टनकपुर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत अभिनंदन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड) – उत्तराखण्ड की चर्चित लोक कलाकार श्वेता माहरा शनिवार को अपने नए गाने “चाहा को होटल 2.0” के प्रमोशन के सिलसिले में टनकपुर पहुंचीं। पीलीभीत चुंगी स्थित राजू टी स्टाल पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उन्हें घेरा और गर्मजोशी से स्वागत किया। श्वेता माहरा के साथ “चाहा को होटल 2.0” के गायक मनोज आर्या भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

श्वेता माहरा के टनकपुर आगमन पर मयंक पंत, नितिन मंगला, अलप महर और मनीष बिष्ट ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।मंच से संबोधित करते हुए श्वेता माहरा ने कहा, “हमें पलायन वाली सोच से बाहर आना होगा। कोई भी काम छोटा नहीं होता। छोटे-छोटे व्यवसाय ही एक दिन बड़े बनते हैं।”
उन्होंने कहा कि टनकपुर के लोगों का उन्हें हमेशा भरपूर प्यार मिला है और इस बार भी उनके स्वागत में जो आत्मीयता दिखाई गई, उससे उनका दिल बहुत खुश हुआ है।
कार्यक्रम में मौजूद प्रशंसकों ने न केवल श्वेता के गानों पर झूमकर उनका उत्साह बढ़ाया, बल्कि नए गाने के प्रति भी उत्सुकता जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

गौरतलब है कि श्वेता माहरा उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी की एक सशक्त आवाज बन चुकी हैं और उनके अभिनय किए गीतों को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जाता है।
इस अवसर पर बिरला इंजीनियरिंग कॉलेज भीमताल के अस्सिटेंट प्रो. अलप महर, नितिन मंगला, मयंक पंत, मनीष सिंह बिष्ट, हर्षित शर्मा, चेतन रावत, नितिन सिंह, पवन, दीपांशु, रोहन, फरमान, सागर, आरती, मीनाक्षी, दिया, हिमांशी, सविता, निकिता, प्रियंका, निकिता, अंकिता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles