किसान नेता व भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर
हाथ जोड़ो अनशन किया शुरू,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अनशन करते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा

बाजपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर इलाके के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर किसान नेता व भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया। जहां किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर बाजपुर क्षेत्र की जनता की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

हम आपको बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद से भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक व किसान नेता जगतार सिंह बाजवा द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसी के चलते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर भूमि प्रकरण मामले का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा कोई सुध नहीं लेने और विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाने को लेकर हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि फरवरी 2020 में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई थी, 3 वर्ष होने के बाद भी लोगों को अपनी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्होंने कहा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य द्वारा लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक को जनता से चुनाव में किए गए वादे को याद दिलाने के लिए हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में नहीं उठाया तो उनके कार्यालय के बाहर भी अनशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास,उत्तराखंड में रिवर्स पलायन 44 प्रतिशत बढ़ा-मुख्यमंत्री
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles