किसान नेता व भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर
हाथ जोड़ो अनशन किया शुरू,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अनशन करते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा

बाजपुर(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर इलाके के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर किसान नेता व भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया। जहां किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर बाजपुर क्षेत्र की जनता की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

हम आपको बता दें कि बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद से भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक व किसान नेता जगतार सिंह बाजवा द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसी के चलते किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने भगत सिंह चौक पर भूमि प्रकरण मामले का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा कोई सुध नहीं लेने और विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को नहीं उठाने को लेकर हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया।

Advertisement

इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि फरवरी 2020 में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई थी, 3 वर्ष होने के बाद भी लोगों को अपनी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्होंने कहा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य द्वारा लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक को जनता से चुनाव में किए गए वादे को याद दिलाने के लिए हाथ जोड़ो अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में नहीं उठाया तो उनके कार्यालय के बाहर भी अनशन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *