खटीमा(उधम सिंह नगर)- KITM ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, खटीमा के कॉलेज आफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नालॉजी (CTHM)में 30 जून 2024 को CTHM चतुर्थ सेमेस्टर की फाइनल पैनल, प्रेजेंटेशन प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित हुई। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार प्रो0 देवेंद्र सिंह बिष्ट एवं आम्रपाली विश्विद्यालय से परीक्षक प्रोफेसर महेंद्र सिंह नेगी के समक्ष विद्यार्थियों ने अपनी इंटर्नशिप से संबंधित लॉग बुक, ट्रेनिंग रिपोर्ट और PPT प्रजेंटेशन प्रस्तुत की।
परीक्षक प्रो0 नेगी ने फ्रंट ऑफिस, हाउस कीपिंग, फूड प्रोडक्शन, एफ एंड बी सर्विस के सभी प्रयोगात्मक कक्ष में जाकर विद्यार्थियों के लाइव प्रैक्टिकल एग्जाम लिए और मूल्यांकन किया।
सभी बच्चे देश और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित होटल्स में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जैसे ताज ग्रुप, जे डबल्यू मैरियट, हयात, हॉलीडे इन, ओबेरॉय। इसमें 3 छात्राओं को कोर्स के दौरान ही प्रतिष्ठित ताज ग्रुप में नौकरी मिल चुकी है जबकि अधिकतर विद्यार्थियों को चौथे सेमेस्टर के बाद नौकरी के ऑफर मिल रहें हैं।
कॉलेज के छात्र ललेंद्र चंद ने कहा कि —-
“हमारे बैच के कई विद्यार्थियों को पांचवे सेमेस्टर में कॉलेज द्वारा निःशुल्क IELTS की ट्रेनिंग दी जायेगी और हम IELTS करके विदेश जाने की तैयारी करने वाले हैं।“
वहीं छात्रा लक्ष्मी ने बताया कि ——-
“ मैं अभी ताज होटल में जॉब कर रही हूं, इससे मेरे व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आए हैं और भविष्य में आगे बड़ने के लिए मैं अब पूरी तरह आश्वस्त हूं”।
रजिस्ट्रार प्रो0 बिष्ट ने अपना मार्गदर्शन छात्रों को दिया और कहा कि आप सभी छात्रों की मेहनत और कर्मठता देखकर अभिभूत हूं और ये प्रयोगात्मक परिक्षाएं आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपकी सीख का सही मूल्यांकन भी करती है। वहीं पैनेलिस्ट एसोसिएट प्रो0 नेगी ने विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट में प्रैक्टिकल नॉलेज की महत्वता बताई।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि —–
“खटीमा में हम उत्कृष्ट शिक्षा हेतु प्रतिबद्ध है जिससे दूसरे शहरों में निर्भरता खत्म हो और विद्यार्थी सकारात्मक ऊर्जा के साथ रोजगार भी प्राप्त करे। साथ ही साथ उन्होंने खटीमा के एकमात्र मान्यता प्राप्त होटल मैनेजमेंट, बी.एस.सी (आई.टी), मास कम्युनिकेशन एंड बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज पर भी प्रकाश डाला जो कि संस्थान में सफलतापूर्वक चलाए जा रहें हैं।