आखिरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास में घुसा सांप दो दिन की कड़ी मसक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा,देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सीएम पुष्कर धामी के खटीमा आवास पर निकले सांप कैप्चरिंग का एक्सक्लूसिव वीडियो

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित आवास में बुधवार की शाम जहां सांप घुस आया था।वही इससे बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।सांप की खोज बिन में खटीमा वन रेंज की टीम बुधवार शाम से ही सांप को पकड़ने की कसरत में लगी रही लेकिन सांप वन विभाग की पकड़ में नही आ पाया।वही दूसरे दिन ब्रह्स्पति वार को भी वन कर्मचारी सीएम आवास में सांप को खोजने में लगे रहे जिस पर कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार जहरीले सांप को पकड़ लिया गया।सांप को पकड़ वन विभाग ने इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है।

सीएम पुष्कर धामी के खटीमा नगरा तराई आवास से पकड़ा गया सांप

वही मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि बीते बुधवार की शाम को सीएम आवास नगरा तराई खटीमा में सांप घुसने की सूचना वन विभाग को मिली थी।सूचना मिलते ही वह स्वयं सांप को पकड़ने टीम के साथ सीएम आवास नगरा तराई पहुँच गए।हालांकि सीएम साहब का पूरा परिवार इस समय देहरादून में है।वर्तमान में स्टॉफ मौजूद है जिसके माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि सांप में गौशाला में गाय की बछिया को काट लिया है।जिस पर मौके पर पहुँचे पशु चिकित्सक द्वारा बछिया का इलाज किया गया।लेकिन वह नही बच पाई जिसे बुचवार की रात ही दफना दिया गया था।

जबकि बुधवार की शाम खोजबीन के बावजूद जब सांप नही मिला तो खोजबीन अभियान वीरवार की सुबह फिर से फिर चलाया गया।जिस पर कड़ी मसक्कत के बाद आखिरकार जहरीले सांप को सीएम आवास से पकड़ लिया गया है।उसे सुरक्षित जंगल छोड़ा गया है।वही रेंजर खटीमा वन रेंज राजेन्द्र मनराल के नेतृत्व में सांप को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में वन दरोगा जागेश वर्मा,संतोष भंडारी, नबी अहमद,जयवीर सिंह आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page