खटीमा: KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा में फायरबर्ड – द्वितीय द टैलेंट हंट शो 2025 प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक हुआ आयोजन,लगभग 200 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का किया बेहतरीन प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मंगलवार 11 फरवरी को KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा कैंपस में फायरबर्ड – द्वितीय द टैलेंट हंट शो 2025 प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें खटीमा, नानकमत्ता, मझोला, मेलाघाट, बनबसा (चंपावत) और टनकपुर (चंपावत) के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया, लगभग 200 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नवीन भट्ट, निदेशक, योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को चार रोमांचक शैलियों में विभाजित किया गया था, जिसमें स्टैंड – अप कॉमेडी, कविता, गायन, लघु कथा में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय ऑस्मिक अकादमी, खीमा बिष्ट इंटर कॉलेज, जीआईसी दियोरी, नंदा कॉवेंट पब्लिक स्कूल टनकपुर, विवेकानन्द विद्या मंदिर, टनकपुर, राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर खटीमा, स्प्रिंग फील्ड स्कूल, चारुबेटा जीआईसी, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल महर्षि विद्या मंदिर, खटीमा, अलकेमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खटीमा, आचार्य नरेन्द्र देव, खटीमा, सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा, स्कॉलर गुरुकुल स्कूल, चकरपुर, जीआईसी, झनकट, एस.जी.एन.आई.सी नानकमत्ता, आर.एल.के इंटर कॉलेज, खटीमा, शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी, जीआईसी चारुबेटा शामिल रहे।

प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया, जिससे प्रतियोगिता कठिन लेकिन मनोरंजक हो गई। मंत्रमुग्ध कर देने वाले कृत्यों और कठिन विचार-विमर्श के बाद, विजेताओं की घोषणा की गई! काव्य विजेता जशनदीप कौर- जीआईसी चारुबेटा प्रथम स्थान,
नवल विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर द्वितीय स्थान, आस्था कुमारी नंदा कॉन्वेंट स्कूल, टनकपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघु कथा सुनाने वाले विजेता अर्शिया आनंद सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा ने प्रथम स्थान, सिमरन डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी ने दूसरा , महविश खान सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक,बॉयज वर्ग में भी मध्यप्रदेश ने बनाई अन्य प्रतिभागियों से बड़त,गुरुवार को मलखम समापन कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य करेगी शिरकत

स्टैंड-अप कॉमेडी विजेता देवराज चंद- इंडियन पब्लिक स्कूल ने प्रथम, अंश – इंडियन पब्लिक स्कूल ने दूसरा, समीर श्रीवास्तव-सरस्वती विद्या मंदिर, खटीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गायन शैली में पलक पांडे- शिक्षा भारती इंटर कॉलेज, खटीमा, संजना डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी ने दूसरा, अक्षित खर्कवाल नंदा कॉन्वेंट स्कूल, टनकपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत टनकपुर बूम में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सीएम धामी ने किया समापन,कर्नाटक राज्य बना ओवर ऑल चैंपियन,राफ्टिंग डेमो आयोजन रात को फ्लडलाइट में करा सीएम के समक्ष गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का हुआ प्रयास,टनकपुर को बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किए जाने की मुख्यमंत्री धामी ने कही बात

विजेताओं को फायरबर्ड रेड- प्रथम पुरस्कार, फायरबर्ड ब्लू – दूसरा पुरस्कार, फायरबर्ड ऑरेंज – तीसरा पुरस्कार की उपाधि से नवाजा गया। प्रस्तुत आयोजन युवा प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्साह से परिपूर्ण रहा। सभी प्रतिभागियों को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ ट्रॉफिया दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर किया प्रतिभाग,टिहरी झील कोटी कॉलोनी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह,1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड मेडल

कार्यक्रम के अंत में के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के सफल होने पर सभी विद्यालयों से आए प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को बधाई प्रेषित की एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान पत्र वितरित किए और साथ ही साथ अगले वर्ष कार्यक्रम को दो दिवसीय किए जाने की भी घोषणा की।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles