प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग की विजेता रही उधम सिंह नगर पुलिस की टीम,एसएसपी 11 ने आईजीएल काशीपुर क्रिकेट टीम को हरा ट्रॉफी पर किया कब्जा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एसआई सुरेंद्र बिष्ट बने मैंन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन ऑफ द सीरीज

रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग का आयोजन T20 फॉर्मेट में 5 फरवरी 2023 से रुद्रपुर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया, टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

टूर्नामेंट में एनडीआरएफ एस0टी0एफ0, हाइलैंडर, काशीपुर सीनियर सर्विसेज, अशोका लीलैंड, आईजीएल आदि प्रख्यात टीमों ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर पुलिस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग पर कब्जा किया।

टूर्नामेंट में एसएसपी इलेवन उधम सिंह नगर टीम द्वारा सेमीफाइनल में अशोका लीलैंड क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। लीग का फाइनल मैच एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर में आयोजित किया गया, जिसमें उधमसिंह नगर पुलिस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए
आईजीएल काशीपुर को 122 रनों से हराकर फाइनल मैच में विजय प्राप्त कर खिताब को अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

एसएसपी इलेवन उधम सिंह नगर द्वारा 231 रनों का लक्ष्य आईजीएल काशीपुर के लिए रखा गया जिसमें आईजीएल काशीपुर द्वारा कुल 110 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल मैच में SI सुरेंद्र बिष्ट द्वारा 40 बॉल में 110 रन बनाये गये l एस0एस0पी0 उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

जबकि एसआई सुरेंद्र बिष्ट को सर्वाधिक रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने पर उन्हे बैट्समैन ऑफ द सीरीज हेतु चुना गया। एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा बेहतरीन खेल आयोजन पर आयोजको व पुलिस टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles