खटीमा में गौकशी में लिप्त पाँच तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,80 किलो गौमांस भी किया बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को गोकशी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात मुखबिर से मिली गोकशी की सूचना पर कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस टीम ने बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में छापेमार कार्यवाही कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 किलो गोमांस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

पुलिस ने पकड़े गए गौकसी करने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया है।इस पूरे मामले में एसएसआई देवेंद्र गौरव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की बाजार चौकी को खटीमा नगरीय क्षेत्र में गौकशी की सूचना मिली थी जिस पर घेराबंदी कर पांच गौकशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है।

साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है गौकसी प्रकरण में अन्य कौन-कौन लोग लिप्त है। उनकी जानकारी जुटा उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।साथ ही गौकसी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles