मकर संक्रांति पर लालकोठी शारदा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,कोरोना के चलते उत्तरायणी पर्व पर इस बार नही हुआ मेले का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

खटीमा(उधम सिंह नगर)– उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में आज उत्तरायणी पर्व को लेकर शारदा नदी लालकोठी तट पर आस्था का सैलाब उमड़ा दिखाई दिया।मकर संक्रांति के अवसर पर शारदा नदी गंगा तट पर स्नान व अन्य हिन्दू रीति संस्कार करने वाले सुबह से ही जुटने लगे।वही इस वर्ष जहां कोरोना संक्रमन की वजह से शारदा तट लालकोठी में मेले का आयोजन नही हुआ।लेकिन बच्चो के खिलौनों सहित छोटी दुकानों अवश्य शारदा लालकोठी तट पर उत्तरायणी पर्व पर लगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप
उत्तरायणी पर्व पर लालकोठी शारदा तट पर विधायक पुष्कर धामी

क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी ने भी उत्तरायणी पर्व पर चकरपुर स्थित लालकोठी शारदा तट पर पहुँच गंगा स्नान को पहुँचे लोगो को उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं दी।वही उत्तरायणी पर्व को लेकर हिन्दू पर्वो के जानकार पंडित देवी दत्त भट्ट ने बताया कि जब सूर्य भगवान दक्षिरायन से उत्तरायण की तरफ आते है उसी दिन उत्तरायणी पर्व को हिंदू समाज द्वारा मनाया जाता है।इस दिन लोग हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जनेऊ,यज्ञपविय,उपनयन संस्कारो को करते है।साथ ही बेहत आस्था व हर्षोउल्लास के साथ इस पर्व को मनाते है।उत्तराखण्ड में मकर संक्रांति तो पंजाब में लोहड़ी व साउथ इंडिया में इस दिन पोंगल नाम से इस पर्व को मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पत्रकारों के हितों के संवर्धन एवं स्वच्छ पत्रकारिता के माहौल को बनाने हेतु उत्तराखंड मीडिया क्लब खटीमा का हुआ उदय,संस्था के अध्यक्ष बने दीपक तो सचिव पद पर गोरख नाथ की हुई ताजपोशी,जल्द होगा कार्यकारणी का गठन

जबकि उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा के शारदा गंगा तट लालकोठी में हर वर्ष लोग इस दिन शारदा नदी में स्नान कर जनेऊ,यग्योपिय,उपनयन आदि संस्कारो को करने शारदा गंगा तट पर पहुँचते है।उत्तरायणी पर्व के दिन आस्था का अनूठा संगम शारदा नदी के लालकोठी तट पर देखने को मिलता है।हालांकि कोरोना संक्रमन की वजह से इस बार लालकोठी में हर वर्ष आज के दिन लगने वाले उत्तरायणी मेले को मेला कमेटी द्वारा स्थगित कर दिया गया।अन्यथा हर वर्ष इस दिन खटीमा लालकोठी के तट पर तीन दिवसीय भव्य उत्तरायणी मेले का आयोजन होता था।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles