एक स्थाई कल के लिए लेंगिग समानता विषय को लेकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्टी का हुआ आयोजन,शिक्षाविद व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी सख्सियत हुई शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज मैं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वाधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

विचार गोष्ठी में मुख्य विषय एक स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता विषय पर जहां विचार गोष्ठी आयोजित हुई। वही इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा व अजय मेहता कारखाना प्रबंधक ईस्टर इंडस्ट्रीज रहे।साथ ही खटीमा विकास खंड की शिक्षिकाओं को भी विचार गोष्ठी हेतु आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला द्वारा किया गया। खटीमा की खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि उन को आगे बढ़ाने में उनके परिवार का पूर्ण सहयोग रहा है। इसलिए किसी भी महिला व बेटी को आगे बढ़ाने के लिए उसके परिवार का सहयोग मिले वह समाज से ऐसी ही आशा करती है। इस अवसर पर खटीमा ईस्टर इंडस्ट्रीज के प्रबंधक अजय मेहता ने अपने जीवन में मां को अपना प्रेरणा श्रोत बताया।साथ ही समाज में महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण हेतु ईस्टर इंडस्ट्रीज द्वारा हमेशा सहयोग दिए जाने की बात कही। कार्यक्रम में खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों से आई शिक्षिकाओं ने अपने कार्य क्षेत्र के अनुभवों को इस अवसर पर गोष्ठी के दौरान साझा किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी में मौजूद शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

विचार गोष्ठी में मीनू नयाल,गीता भट्ट,कमला भंडारी,मोनिका सक्सेना,ममता फर्त्याल,गीता चंद,ममता अधिकारी,गीता चंद,स्वाति बिष्ट,पूर्णिमा गुप्ता, बीना पांडे,कमला बिष्ट,शेलबाला,मीना टम्टा,आशा कोहली,शिप्रा जोशी, जय शंकर चौबे,दिव्य प्रकाश जोशी, सोमू त्रिपाठी व करूनेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles