

खटीमा(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जिले के खटीमा इलाके की प्रमुख इस्लामिक सामाजिक संस्था तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत के तत्वाधान में खटीमा के निजी वेंकट हॉल में पहली बार मुस्लिम समाज की निर्धन बेटियों के सामाजिक निकाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर सात निर्धन बेसहारा बेटियो का संस्था ने भव्य तरीके से सामूहिक निकाह को संपन्न कराया।इस आयोजन में खटीमा शहर के सर्व धर्म के प्रमुख लोगो के अलावा खटीमा विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी सहित प्रमुख लोगो ने शिरकत की।साथ ही इस्लाम धर्म में पहली बार आयोजित हो रहे सामाजिक निकाह आयोजन की भूरी भूरी प्रसंसा की।

भविष्य में निर्धन बेसहारा बेटियों के निकाह कार्यक्रम को सर्व समाज के सहयोग से और बेहतर किए जाने की उन्होंने बात कही।वही मुस्लिम समुदाय की निर्धन बेटियो के सामूहिक विवाह आयोजन में अपनी बेटियों का निकाह संपन्न करा रहे बेटियो के पिता इस मौके पर बेहद खुश नजर आए,उन्होंने इस्लाम धर्म की सामाजिक संस्था तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत के पहली बार मुस्लिम समाज की बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजन की जमकर तारीफ करी।साथ ही खटीमा के अलावा अन्य शहरों में भी इस तरह के आयोजन की उम्मीद जगाई।

जबकि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत संस्था के संरक्षक हजरत मौलाना इरफान उल हक कादरी की सामाजिक संस्था के प्रयासों की सराहना कर इस तरह के सामाजिक कार्यों में सर्व समाज की बड़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की।

वही संस्था संरक्षक मौलाना इरफान उल हक़ कादरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की खटीमा की सरजमी पर पहली बार किसी मुस्लिम सामाजिक संस्था ने सामूहिक निकाह आयोजन को बेहद बड़े स्तर पर संपन्न कराया है।इस मौके पर सात निर्धन कन्याओं का सामूहिक निकाह जहां कराया गया वही सभी बेटियों को 55- 55 ,हजार का आवश्यक नव गृहस्थी स्थापित करने का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया।संस्था ने दुल्हा दुल्हन के मेहमानों सहित स्थानीय हजारों लोगो के दावत की भी सामाजिक निकाह आयोजन के दौरान व्यवस्था की।

संस्था द्वारा बताया गया की संस्था ने 1500 वी सालाना ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खटीमा में अनेक सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया है।इसी कड़ी में बुधवार को सात निर्धन बेटियों का भी सामूहिक निकाह संपन्न कराया गया है।आगे इससे भी बेहतर आयोजन कराने के संस्था द्वारा प्रयास किए जाएंगे।हम आपको बता दे की पहले संस्था 15 जोड़ो के निकाह का आयोजन करने जा रही थी,लेकिन पहली बार मुस्लिम समुदाय में सामूहिक विवाह आयोजन में 15 जोड़ो ना मिल पाने के कारण इस वर्ष सात जोड़ो का निकाह आयोजन किया गया।आगे इस तरह के आयोजनों को सर्व समाज के सहयोग से ओर अधिक भव्य एवम दिव्य बनाए जाने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर बरेली शरीफ से असजद मियां, अल्लामा मुफ्ती,आशिक हुसैन कश्मीरी, हुसान मियां, सैयद अब्दुल समद मौजूद रहे।इस मौके पर सभी जोड़ो का निकाह मुफ्ती आशिक हुसैन कश्मीरी द्वारा संपन्न कराया गया।

संस्था द्वारा 1500 साला ईद मिलादुन्नबी के मौके इससे पहले 15 निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन,15 गरीब बच्चो की शिक्षा व्यवस्था करना,15 गरीब परिवारों को राशन प्रदान करने,15 सीरत सभाओं के आयोजन,नशा विरोधी,शिक्षा जागरूकता जैसे अभियानों को संपन्न कराया है।
सामूहिक विवाह आयोजन को सम्पन्न करने के दौरान मुफ्ती फरयाद आलम रिजवी,मोहफिज रजा मिस्बाही,मुफ्ती अयाज रजा मंजरी,मौलाना इरशाद अहमद तहसीनी,मौलाना अमानुल हक कादरी,हाफिज अब्दुल बासित सहित सहित संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 





