जल भराव का दंश झेलने को मजबूर खटीमा,हर बरसात में जलभराव बना खटीमा की नियति,बरसात के चलते फिर खटीमा के कई इलाके हुए जल मग्न

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
बरसात से खटीमा में जलभराव

खटीमा(उधम सिंह नगर)-राज्य गठन की 21 वर्षों के बावजूद भी राज्य आंदोलन की भूमि खटीमा आज भी बरसात के समय जलभराव के दंश को झेलने को मजबूर है। हर वर्ष बरसात के समय जहां खटीमा के कई इलाके जलमग्न हो जाते है। लेकिन जनता की समस्या का निदान खटीमा विधानसभा में काबिज सियासतदार आज तक नहीं निकाल पाए हैं।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 24 जुलाई को उधम सिंह नगर सहित कई जनपदों में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया था। वही 23जुलाई की रात से ही खटीमा इलाके में हो रही भारी बरसात से कई निचले इलाके जलमग्न हो चुके है। बरसात की वजह से खटीमा के उपजिला चिकित्सालय परिसर में जहां पानी भर चुका है वही अस्पताल को जाने वाला मार्ग भी जल मग्न होने की वजह से अस्पताल आने वाले स्थानीय लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।खटीमा नगर की कई निचली कलौनिया सहित शहर का रिलायंस पेट्रोल पंप भी जल भराव की वजह से तालाब बना हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन किया प्राप्त
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पुष्प वर्षा के बीच अगले पड़ाव हेतु रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा जत्था,टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन वर्मा ने यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर उन्हे हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु किया रवाना

लगातार बरसात की वजह से खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट भी खटीमा तहसील स्थित बाढ़ कंट्रोल रूप से पूरे तहसील क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर नजर बनाये हुए है।साथ ही तहलील के विभिन्न इलाकों में बने बाढ़ कंट्रोल रूप में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए गए है।वही बरसात से खटीमा उप जिला चिकित्सालय सहित निचले इलाको में जलभराव के सवाल पर एसडीएम द्वारा नगर पालिका को जल निकासी के निर्देश दिए जाने के साथ जल भराव कि स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही गई है।फिलहाल एसडीएम खटीमा के अनुसार भारी बरसात में खटीमा में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नही है।लेकिन लो लाइन एरियाज में जल भराव की सूचनाएं जरूर सामने आई है।जिनमे प्रशासन नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पुष्प वर्षा के बीच अगले पड़ाव हेतु रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा जत्था,टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन वर्मा ने यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर उन्हे हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु किया रवाना

खटीमा नगरीय व तहसील क्षेत्र में होने वाले जलभराव से निपटने के लिए एसडीएम खटीमा के अनुसार योजना बनाई जा रही है। जिसके लिए भारी बजट की भी आवश्यकता है। इसलिए प्रशासन खटीमा क्षेत्र जल भराव ना हो व नगरीय क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम सही हो इसके लिए शासन के समक्ष प्रस्ताव रखेगा।जिसके बाद हर वर्ष जल भराव की होने वाली समस्या को दूर अगले वर्ष तक दूर किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles