पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओ के साथ शंख व कनस्तर बजा जताया विरोध

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखण्ड में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओ से ताली व थाली बजा राज्य सरकार को जगाने का आव्हान किया था।वही हरीश रावत के आह्वान पर अब चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी टनकपुर में युवाओ व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शंख,घँटी कनस्तर बजाकर प्रदेश में राज्य सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया है।

Advertisement
Advertisement

शंख व कनस्तर बजाकर युवाओ को रोजगार दो के नारे के साथ पूर्व विधायक व युवाओ ने बेरोजगारों को रोजगार दो के नारे के साथ सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध व्यक्त किया।टनकपुर के मोतीराम चौराहे से राजाराम चौराहे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कनस्तर घँटी बजा अपने विरोध को व्यक्त किया।वही इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा सरकार आई है युवाओ को रोजगार के लिए तरसना पड़ रहा है।प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से युवाओं को अवसाद से गुजरना पड़ रहा है।

Advertisement

लेकिन इसके बावजूद सूबे की त्रिवेंद्र सरकार को युवाओ को रोजगार देने की चिंता नही है।इसलिए आज उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व युवाओ के साथ शँख,कनस्तर घँटी बजा सरकार को जगाने का प्रयास किया है।ताकि सत्ता के नशे में सो रही सरकार जागकर युवाओ व प्रदेश की जनता की चिंता कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

इस अवसर पर पूर्व सभासद देवेंद्र सिंह,सभासद अमित भट्ट,शिवम गोयल,सिमरन अंसारी,आनंद यादव आदि लोग विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *