पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक पेयजल विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे अघारमटेला एवं धारी गांव, ग्रामीणों की पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा(उत्तराखंड)- पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक आज प्रातः 7 बजे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सोनी एवं जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा को साथ लेकर अल्मोड़ा विधानसभा के विकासखण्ड हवालबाग के अघार मटेला एवं धारी गांव पहुंचे तथा ग्रामवासियों की पेयजल समस्या हेतु दोनों अधिकारियों एवं ग्रामवासियों की मौके पर ही वार्ता करा कर पेयजल समस्या के स्थायी समाधान हेतु योजना बनाई। विदित हो कि विगत शनिवार को ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल के नेतृत्व में अघार मटेला के लोगों ने पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के कार्यालय में आकर उनके गांव में पानी की समस्या के समाधान करने के संबंध में एक ज्ञापन श्री कर्नाटक को दिया था।

इसके साथ ही गुरूवार को धारी ग्राम के लोगों ने जनसम्पर्क के दौरान श्री कर्नाटक को पानी की समस्या से अवगत कराया था।जिसके क्रम में श्री कर्नाटक जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को साथ लेकर आज तड़के अघारमटेला एवं धारी पहुंचे तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में सभी से वार्ता कर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने की पहल करवायी । पूर्व में उपरोक्त ग्रामसभाओं के लोगों के द्वारा अनेकों बार पेयजल की इस समस्या को जनप्रतिनिधियों सहित प्रत्येक स्तर पर रखा गया परन्तु आज तक ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया।आज पूर्व दर्जा मंत्री के साथ जल संस्थान व जल निगम अल्मोड़ा के अधिकारियों को अपने गांव में पाकर ग्रामवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की‌।

इसके साथ ही जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों ने पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक एवं ग्रामवासियों के साथ प्रातः 7 बजे से 11:30 बजे तक अघार मटेला एवं धारी ग्राम का भ्रमण किया। तत्पश्चात् ग्रामवासियों के साथ विस्तृत वार्ता भी की गयी।सभी की राय और सामंजस्य से उपरोक्त गांवों में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की योजना भी तैयार कर ली गयी।आज पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के साथ अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामवासियों ने चैन की सांस ली है तथा कहा है कि उन्हें विश्वास है कि वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या से उन्हें राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

विदित हो कि श्री कर्नाटक विगत बीस दिनों से लगातार पूरी विधानसभा का भ्रमण कर रहे हैं तथा गांव गांव जाकर लोगों की परेशानियों को जानकर उनके त्वरित समाधान की यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, पूर्व छात्र उपाध्यक्ष अशोक सिंह,अघार मटेला के पूर्व सरपंच पूरन चंद कांडपाल,अम्बा दत्त,भैरव दत्त,भुवन चन्द्र,दयाकिशन त्रिपाठी,गौरव काण्डपाल,प्रकाश काण्डपाल,कैलाश चंद्र,गीता देवी, मुन्नी देवी,माधवी देवी,खष्टी देवी,गंगा देवी,भगवती देवी सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page