चार किलो चरस व दो पेटी देशी शराब संग टनकपुर का एक दुकानदार एसओजी व टनकपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी पूर्व में भी एक किलो चरस संग पकड़े जाने पर काट चुका दस साल की सजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत एसओजी ने आपरेशन क्रैक डाउन के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग के दौरान एसओजी व टनकपुर कोतवाली पुलिस टीम ने नगर के एक दुकान से चार किलो चरस व दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है।

पुलिस की कार्यवाही के दौरान आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया था। जिसे बाद में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।जिला मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि एसओजी व पुलिस टीम मंगलवार की शाम को शांति व्यवस्था, ड्यूटी चेकिंग, अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। चेकिंग के दौरान टीम को नुक्ता प्रसाद (59) पुत्र पूरन लाल निवासी वार्ड नंबर पांच नई बस्ती टनकपुर उसकी दुकान से चार किलो चरस व दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस टीम को देखकर आरोपी फरार हो गया। जिसे रात में भैरव मंदिर पार्किंग के पास से उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ टनकपुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।गौरतलब है की चरस व शराब संग पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी एक किलो चरस संग पकड़े जाने के बाद दस साल की सजा काट चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु भुवन पांडेय, कांस्टेबल अजय कुमार, सुनील कुमार व नवल किशोर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles