एसओजी द्वारा झनकईया थाना क्षेत्र से अवैध सट्टा लगाते चार लोगो को किया गिरफ्तार,तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने लगा रहे थे सट्टा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर अवैध शराब नशा जुआ सट्टा करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी उधम सिंह नगर को सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04 जुलाई की देर रात्रि तमिलनाडु प्रीमियर लीग मैं सट्टा करते हुए खटीमा क्षेत्र के 4 अभियुक्तों फरीद उर रहमान पुत्र सईद उर रहमान निवासी वार्ड नंबर 6 गोटिया इस्लाम नगर खटीमा 2.सरफराज पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी उपरोक्त 3.मोहम्मद आसिफ पुत्र रशीद अहमद निवासी उपरोक्त 4.सद्दाम अहमद पुत्र लियाकत अहमद निवासी जमोर खटीमा को राजीव नगर थाना झनकईया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गणों के पास से 02 अदद मोटर साइकिल, मोबाइल फोन,सट्टा डायरी पेन व ₹6000 नगद बरामद किए गए।

Advertisement
Advertisement

सभी अभियुक्त गण तमिलनाडु प्रीमियर लीग मैं सट्टा लगा रहे थे पूछताछ में चारों अभियुक्त गण द्वारा आगे सट्टा नदीम निवासी गोटिया इस्लामनगर,लियाकत निवासी वार्ड नंबर 6 गोटिया इस्लामनगर, जसवीर जस्सू कंजाबाग रोड खटीमा व ओमी मेहता निवासी खटीमा चौराहा को सट्टा देने की बात कबूली है।अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना झनकईया में FIR NO.52/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

चारो सट्टा आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम में एसओजी इंचार्ज कमलेश भटट, एसआई ललित बिष्ट, कॉन मतलूब खान, उमेश राज,विनोद कन्याल, नीरज भोज, बलवंत मनराल, ललित कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *